इंदौर के डांसिंग कॉप पर नया विवाद, युवती ने लगाया पैसों की डिमांड का आरोप, ऑडियो और चैट किए सार्वजनिक

इंदौर के मशहूर डांसिंग कॉप हवलदार रंजीत सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। युवती राधिका सिंह ने शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे इंस्टाग्राम पर दो नए पोस्ट साझा किए। इनमें उन्होंने दावा किया कि रंजीत सिंह ने एक अन्य महिला से पैसे मांगे थे। राधिका ने इस आरोप का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर उस महिला का ऑडियो और चैट भी शेयर किया। राधिका का कहना है कि यह महिला भी जल्द ही रंजीत के खिलाफ सार्वजनिक रूप से सामने आने वाली है।

सोशल मीडिया पर लगाए गंभीर आरोप

राधिका ने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि—“यह वही फेमस सेलेब्रिटी है, जो हाथ जोड़कर किसी और औरत से पैसे मांग रहा है।” इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि उन्हें यह ऑडियो रिकॉर्डिंग किसी अन्य महिला ने भेजी है। राधिका ने तंज कसते हुए कहा कि “ऐसी भीख मांग कर अपनी जिंदगी चला रहा था यह शख्स।” उनका दावा है कि ऑडियो में आवाज रंजीत सिंह की ही है।

और भी महिलाएं आईं चर्चा में

राधिका ने अपने पोस्ट में लिखा कि कई और महिलाएं भी हैं, जिनसे रंजीत ने पैसे या अन्य फायदे लेने की कोशिश की है। इनमें से कुछ महिलाएं शादीशुदा हैं और इस वजह से खुलकर सामने नहीं आना चाहतीं। वहीं, कुछ का कहना है कि रंजीत ने उन्हें पुलिस की धमकी देकर चुप रहने पर मजबूर किया। राधिका का कहना है कि वह पहली महिला नहीं हैं, जिसे रंजीत ने एप्रोच किया और न ही आखिरी होंगी। उनका साफ कहना है कि अब सच सबके सामने आ रहा है और बाकी पीड़ित महिलाएं भी राहत महसूस कर रही हैं।

तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती

विवादों के बीच शुक्रवार को रंजीत सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद इंदौर के शेल्बी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रंजीत की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं, क्योंकि इससे पहले भी राधिका ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो जारी कर उन पर गंभीर आरोप लगाए थे।

प्रशासनिक कार्रवाई भी शुरू

गुरुवार को ही एडिशनल कमिश्नर आरके सिंह ने आदेश जारी कर रंजीत सिंह को लाइन अटैच कर दिया था। इसी मामले में सफाई देने के लिए रंजीत शुक्रवार को अफसरों से मिलने पहुंचे थे। वहीं से लौटने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। अब विभागीय स्तर पर उनके खिलाफ जांच शुरू हो चुकी है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में उन पर बड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है।