Indore News : स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) टाइप-2 जैसी दुर्लभ और जानलेवा बीमारी से जूझ रही इंदौर की ढाई वर्षीय मासूम अनिका शर्मा आज (15 दिसंबर को) अपना तीसरा जन्मदिन मना रही है।
इस विशेष अवसर पर, वह आज शाम 4 बजे शहर के ऐतिहासिक स्थल राजबाड़ा पर मां अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा के समक्ष पहुंचकर, उनसे आशीर्वाद लेगी और इंदौर के लोगों से अपनी जान बचाने के लिए भावुक गुहार लगाएगी।
अनिका को इस गंभीर बीमारी से बचाने के लिए अमेरिका से Zolgensma नामक एक विशेष इंजेक्शन मंगवाना अनिवार्य है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 9 करोड़ रुपए है। अनिका के माता-पिता, प्रवीण शर्मा और सारिका शर्मा (निवासी, द्वारकापुरी), क्राउड फंडिंग के माध्यम से हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अब तक वे लगभग सवा दो करोड़ रुपए जुटा पाए हैं, लेकिन जीवन रक्षक इंजेक्शन के लिए अभी भी एक बड़ी राशि की आवश्यकता है।
सेलेब्रिटी भी कर चुके हैं अपील
इस मासूम की मदद के लिए बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सोनू सूद ने एक वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है। इसके अलावा, ‘बिग बॉस’ को अपनी आवाज देने वाले विजय विक्रम सिंह भी जनता से अनिका की सहायता करने का आग्रह कर चुके हैं। परिवार अब सलमान खान, अक्षय कुमार और कपिल शर्मा जैसे अन्य बड़े सितारों से भी संपर्क साधने की कोशिश कर रहा है, ताकि फंड जुटाने की प्रक्रिया में तेजी आ सके।
कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया ने शहरवासियों से अनिका की मदद के लिए आगे आने की अपील की है। उन्होंने कहा, “मानवता की पहचान इंदौर के सहायता करने वाले लोग बिटिया अनिका के लिए 9 करोड़ रुपए एकत्रित करने के लिए शाम 4 बजे राजाबाड़ा आएं, ताकि उसका जीवन बचाया जा सके।”
SMA Type-2: एक जानलेवा चुनौती
डॉक्टरों के अनुसार, SMA टाइप-2 एक अत्यंत दुर्लभ न्यूरोमस्कुलर डिसऑर्डर है, जो लगभग 10-12 लाख बच्चों में से किसी एक को प्रभावित करता है। जेनेटिक टेस्ट में अनिका में करीब चार महीने पहले इस बीमारी की पुष्टि हुई थी।
इस रोग में बच्चे की कोशिकाएं धीरे-धीरे कमजोर होकर मरने लगती हैं, जिसके कारण बच्चा न तो बैठ पाता है और न ही चल पाता है, और समय के साथ स्थिति और गंभीर होती जाती है।
डॉक्टरों ने परिवार को बताया है कि इस बीमारी का इलाज भारत में उपलब्ध नहीं है। इंजेक्शन की कीमत जमा होने के बाद इसे अमेरिका से दिल्ली एम्स के माध्यम से मंगाया जाएगा।
यह एक आशा की किरण है, क्योंकि देश में अब तक 17 अन्य बच्चों को यह इंजेक्शन लग चुका है और वे सभी स्वस्थ हैं। इंदौर, जो अपनी सहृदयता के लिए जाना जाता है, अब इस नन्ही परी का जीवन बचाने के लिए एकजुट होने के लिए तैयार है।