इंदौर में आयोजित मेयर इन काउंसिल की बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में बीआरटीएस कॉरिडोर की आरसीसी बीम, एमएस रेलिंग और बस शेल्टर्स को तोड़ने के लिए प्राप्त ऑफर रेट को स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही निर्माण कार्य को भी निविदा शर्तों के अनुसार प्रारंभ करने के निर्देश जारी किए गए।
स्मार्ट फ्यूल डिस्पेंसर सिस्टम होगा लागू
बैठक में निगम वाहनों में पेट्रोल और डीजल की खपत की निगरानी के लिए 2000 लीटर क्षमता का स्मार्ट फ्यूल डिस्पेंसर टैंक क्रय करने की स्वीकृति प्रदान की गई। यह आधुनिक डिजिटल सिस्टम वाहनों में भरे गए ईंधन का पूरा रिकॉर्ड रखेगा, जिससे फ्यूल लीकेज और नुकसान को रोका जा सकेगा। इसके साथ ही 30 हजार लीटर क्षमता का पोर्टेबल सर्विस स्टेशन और 6 हजार लीटर का ऑटोमोबाइल डिस्पेंसर ऑपरेटर व डोजर सहित किराये पर लेने के लिए निविदा आमंत्रण की मंजूरी भी दी गई।
स्वच्छता मॉडल बनेगा देपालपुर
महापौर भार्गव ने बताया कि इंदौर देशभर में स्वच्छता का मॉडल बन चुका है। अब इंदौर अपने अनुभवों के आधार पर देपालपुर नगर परिषद को भी स्वच्छ और सुंदर बनाने में मदद करेगा। इस उद्देश्य से जल्द ही इंदौर नगर निगम और देपालपुर नगर परिषद के बीच एमओयू (MoU) साइन किया जाएगा। इससे दोनों शहर मिलकर स्वच्छता अभियान को नई दिशा देंगे।
शहर की फायर सुरक्षा को नई मजबूती
बैठक में भविष्य की फायर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 70 मीटर ऊँचाई वाले हाइड्रोलिक प्लेटफार्म क्रय करने की भी स्वीकृति प्रदान की गई। यह अत्याधुनिक फायर टेंडर फिनलैंड से असेंबल होकर इंदौर पहुंचेगा। इस फैसले से शहर में ऊँची इमारतों में आग लगने जैसी आपात स्थितियों से निपटना और अधिक आसान हो जाएगा।
पुराने वाहनों और सामग्री की नीलामी
बैठक में निगम के अनुपयोगी वाहनों और पुरानी सामग्री की नीलामी के लिए सर्वेयर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। इससे निगम की बेकार पड़ी संपत्ति का सही उपयोग हो सकेगा और वित्तीय संसाधनों में भी वृद्धि होगी।
तालाबों के विकास के लिए मंजूरी
इंदौर के प्राकृतिक जलस्रोतों के संरक्षण की दिशा में भी बैठक में अहम फैसला लिया गया। अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत बिलावली तालाब के विकास और जीर्णोद्धार के लिए ₹10.78 करोड़ और छोटा सिरपुर तालाब के विकास के लिए ₹3.24 करोड़ की लागत से कार्यों की निविदा दर और अनुबंध को स्वीकृति प्रदान की गई।