इंदौर का कनकेश्वरी गरबा महोत्सव विवादों में फंसा, भाजपा नेता ने ही लगाएं बच्चियों से वसूली के आरोप!

इंदौर की विधानसभा दो में होने वाले गरबों से पहले ही एक नया विवाद खड़ा हो गया है। जिसमें गरबा आयोजक विधानसभा दो के विधायक रमेश मैदोल पर गरबा करने आने वाली बच्चियों से वसूली के आरोप लगाए गए है। इस पूरे घटनाक्रम में सबसे आश्चर्य की बात यह है कि यह आरोप भाजपा जिला संयोजक जीतू चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से लगाए है। इन आरोपो के बाद पूरे शहर की राजनीति में हलचल मच गई है।

गरबा पर विवाद की अंदरूनी वजह नहीं आई सामने
नवरात्रि के पहले इंदौर का कनकेश्वरी गरबा महोत्सव विवादों में आने की अंदरूनी वजह सामने नहीं आई है। जबकि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के कट्टर समर्थक विधायक रमेश मेंदोला हर साल कनकेश्वरी मैदान में गरबा करवाते हैं।

भाजपा का अंदरूनी फूट आई सामने
विधायक पर पार्टी के ही कार्यकर्ता ने गंभीर आरोप लगाए है। सोशल मीडिया पर भाजपा जिला संयोजक जीतू चौधरी ने लिखा है कि अब गरबे से कमाई होगी। गरीब बच्चियों से वसूली होगी। इसके साथ यह तक लिखा है कि नेताजी इस गरबे से कमाएंगे

अपने साथ अनहोनी की संभावनी भी जताई
भाजपा जिला संयोजक जीतू चौधरी ने आरोप लगाने के साथ यह भी कहा है कि विधायक रमेश मैंदोला की इतनी बड़ी पोल खोलने के बाद मेरे साथ होने वाले किसी भी घटना दुर्घटनाओं के लिए सिर्फ और सिर्फ विधायक बाहुबली रमेश मेंदोला ही होंगे जिम्मेदार होंगे इस तरह के आरोप लगाने के बाद पूरी विधासभा दो में राजनीति गरर्मा गई है। जहां जिला संयोजक ने लड़ाई को आर या पार की बताया है। वहीं बीजेपी के अंदरखाने में चल रहे विवाद पर कांग्रेस ने ली चुटकी लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है।