इंदौर के खजराना फ्लाईओवर का नया नाम रखा, IDA ने लगवाया ‘गणेश सेतु’ बोर्ड

इंदौर के खजराना चौराहे पर बने नए फ्लाईओवर का नाम अब गणेश सेतु रखा गया है। इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) ने फ्लाईओवर पर एक्रेलिक बोर्ड लगवाया है, जिसके नामकरण के साथ-साथ भगवान गणेश से जुड़े प्रमुख श्लोक भी लिखवाए गए है।
खास बात ये है कि गणेश सेतु फ्लाईओवर बनने के बाद खजराना चौराहे पर यातायात पहले की तुलना में अब काफी सुगम हो गया है। हालाकि इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट के चलते अभी भी कुछ अस्थायी परेशानियां बनी हुई है।
भक्ति के लिए खजराना गणेश मंदिर काफी लोकप्रिय हैं। इस गणेश मंदिर से जुड़ी मान्यता है कि यहां भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। श्रद्धालु अपने नए वाहनों पूजन सबसे पहले यही आकर करते है। नए कामकाज की शुरूआत भी इसी मंदिर से करते है और गणेशजी के समुख बच्चों का नामकरण भी होता है।
 खजराना गणेश मंदिर आने जाने के लिए ‘गणेश सेतु’ ब्रिज काफी उपयोगी साबित हो रहा है। ब्रिज के नामकरण को लेकर पिछले कुछ महीनों से अधिकारियों के बीच मंथन चल रहा था। बहरहाल, ‘गणेश सेतु’ नाम तय हो गया है।
वहीं इंदौर में लवकुश चौराहा पर प्राधिकरण की तरफ से 175 करोड़ की लागत से एक 22 मीटर ऊंचा डबल डेकर ब्रिज भी बनाया  जा रहा है, जो कि इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। 
इस ब्रिज से एक लेवल पर मेट्रो ट्रेन चलेगी, जबकि दूसरा लेवल बाणगंगा से उज्जैन की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए होगा।
साथ ही आईडीए अब कनाड़िया रोड़ पर भी डबल डेकर ब्रिज बनाने की योजना पर काम कर रहा है, जो कि बायपास के ऊपर से गुजरेगा। इसके साथ ही प्राधिकरण ने शहर के अन्य प्रमुख चौराहों पर फ्लाईओवर बनाने के लिए फिजिबिलिटी सर्वे भी कराया है।