मध्यप्रदेश के इंदौर से लगभग 15 किमी की दुरी पर स्थित है एक बेहद ही सुन्दर वॉटरफॉल जो पुरे देश में अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। ये झरना 300 फीट की ऊंचाई से गिरता है। इसकी खूबसूरती मानसून में और भी कई गुना बढ़ जाती है। यहा की हरी भरी घाटियां और शांत वातावरण आपको एक अलग ही सुकून का अनुभव कराएगा।
हम बात कर रहे इंदौर के प्रसिद्ध टींचा जलप्रपात की जो की पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय स्थल है। यहां की हरियाली को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते है। अगर आप भी टींचा फाल्स जाना चाहते है तो यहां का सनराइज और सनसेट का नजारा बिलकुल मिस न करे। यहां आप ट्रेकिंग जैसी फन एक्टिविटी का भी आनंद ले सकते है। बारिश के दिनों में यहां एक सुन्दर सा प्राकृतिक तालाब भी बन जाता है। जिसकी सुन्दरता आप घंटो तक निहार सकते है।
टींचा वॉटरफॉल इतिहास :
कुछ स्थानीय लोगों का मानना है , कि प्राचीन समय में राजा-महाराजा इसका पानी पीते थे। यहां पर कई नुकीली चट्टानें है जिसे स्थानीय भाषा में लोग “तीखा” या “टींचा” कहते थे जिसकी वजह से इस जगह का नाम टींचा रखा गया है। हालांकि इसके पीछे कोई प्रमाण नहीं है लेकिन ये स्थानीय लोगों की सुनी सुनाई बाते है।
- कैसे पहुंचे :
एयर मार्ग : इंदौर का देवी हिलिया बाई होल्कर एयरपोर्ट, सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है। यहां से आप बस या टैक्सी से टींचा वॉटरफॉल तक पहुंच सकते है। - रेल मार्ग : सरवटे रेलवे स्टेशन यहां का निकटम रेलवे स्टेशन । यहां से आप सड़क मार्ग से अपनी मंजिल तक पहुंच सकते है।