मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के रहने वाले नवविवाहित दंपति राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की हनीमून ट्रिप अचानक चिंता का कारण बन गई है। शादी के बाद 20 मई को वे शिलांग की यात्रा पर निकले थे, लेकिन 24 मई से दोनों का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। परिजनों ने बताया कि यह जोड़ा 23 मई को कामाख्या मंदिर के दर्शन के बाद शिलांग पहुंचा था।
गूगल मैप से मिला सुराग, एक्टिवा मिली लावारिस
परिजन गोविंद रघुवंशी ने तकनीक का सहारा लेते हुए गूगल मैप और सोशल मीडिया की मदद से उनकी लोकेशन का अनुमान लगाया। इस प्रयास में उन्हें पता चला कि दंपति ने शिलांग में एक रेंटल एजेंसी से एक्टिवा किराए पर ली थी। एजेंसी के अनुसार, वे ओसरा हिल की ओर निकले थे। कुछ समय बाद एक्टिवा एक खतरनाक खाई के पास लावारिस हालत में पाई गई, जो कि एक बदनाम इलाके के समीप है।
रिसॉर्ट के पास मिला सुराग, बदमाशों का गढ़ माना जाता है इलाका
एक्टिवा जिस जगह पर मिली, उसके पास “ओरसा” नाम का एक रिसॉर्ट भी है, जो स्थानीय लोगों के अनुसार अपराधियों का अड्डा माना जाता है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इस क्षेत्र में एक अन्य दंपति रहस्यमय तरीके से गायब हो चुका है। यहां पुलिस भी पूरी तरह सतर्कता से कदम रखती है, क्योंकि मामला संवेदनशील और खतरनाक हो सकता है।
भाषा बनी बड़ी रुकावट, इंदौर पुलिस ने संभाली कमान
दंपति के भाई सचिन रघुवंशी ने बताया कि स्थानीय भाषा न जानने के कारण पुलिस से समन्वय में मुश्किलें आ रही थीं। इस स्थिति को देखते हुए उन्होंने इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से संपर्क किया, जिन्होंने तत्काल क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश कुमार त्रिपाठी को मामले में हस्तक्षेप के लिए निर्देश दिए। अब इंदौर पुलिस शिलांग पुलिस के साथ लगातार संपर्क में है और प्रयास तेज किए जा चुके हैं।
परिजन और पुलिस खोजबीन में जुटे, लोगों में चिंता का माहौल
इस घटना ने न केवल परिजनों को चिंता में डाला है, बल्कि शिलांग और इंदौर दोनों जगहों पर लोगों में भी बेचैनी बढ़ा दी है। पुलिस की टीमें सक्रिय हैं और हर संभव कोशिश की जा रही है कि दंपति का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके। हालांकि समय बीतने के साथ मामला और भी गंभीर होता जा रहा है।