इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के सनसनीखेज खुलासे अभी थमे भी नहीं कि एक और सनसनीखेज मामला सामना आ गया है। हाल ही में इंदौर में एक पति को उसकी पत्नी और प्रेमी ने धमकी दी है कि ‘तुम्हारा हाल भी राजा रघुवंशी जैसा कर देंगे।’
दरअसल, ये मामला है दमोह जिले के हटा के रहने वाले प्रेम नारायण का। सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रेम नारायण की शादी 2 साल पहले इंदौर की मानसी से हुई थी। दोनों का प्रेम विवाह था। एयरपोर्ट पर कार्य करने वाले प्रेम नारायण ने अपनी पत्नी मानसी को एयर होस्टेज की ट्रेनिंग के लिए कोचिंग में दाखिला करवाया।
इस दौरान कोचिंग आने-जाने के दौरान बस में उसकी मुलाकात दीपक हरियाले नामक व्यक्ति से हुई। दोनो की नजदीकियां बढ़ने लगी और उनका रिश्ता होटल तक पहुंच गया। जब मानसी के पति प्रेम नारायण को इस बारे में पता चलता है तो उसने इस रिश्ते पर आपत्ति जताई।
तब उसकी पत्नी मानसी और उसके प्रेमी दीपक हरियाले ने उसे राजा रघुवंशी जैसा हाल करने की धमकी दी। इस धमकी से परेशान, डरे सहमे पति प्रेम नारायण ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। लेकिन जब कार्यवाही नहीं हुई तो प्रेम नारायण डीसीपी कार्यालय पहुंचे और अपनी जान को खतरा बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की। पीड़ित प्रेमी ने डीसीपी कार्यलाय में अधिकारियों से रोते हुए गुहार लगाई, “मेरी जान बचालो, मैं उनके बीच नहीं आऊंगा।”