Indore News : देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से एक हृदयविदारक घटना सामने आ रही है। शहर के भागीरथपुरा इलाके में जहरीले और दूषित पानी के सेवन से अब तक कुल 13 लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है।
हालाकि, प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर फिलहाल 3 मौतों (नंदराम, उर्मिला और ताराबाई) की ही पुष्टि की है, जिन्हें डायरिया से पीड़ित बताया गया है। लेकिन स्थानीय सूत्रों और अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।
अस्पतालों में भारी भीड़, 100 बेड का विशेष वार्ड तैयार
इस जल त्रासदी ने सैकड़ों लोगों को बीमार कर दिया है। वर्तमान में अलग-अलग अस्पतालों में 111 लोग भर्ती हैं। सबसे गंभीर स्थिति अरबिंदो अस्पताल में है, जहाँ 3 मरीज आईसीयू में जीवन-मौत की जंग लड़ रहे हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी के निर्देश पर 100 बेड वाली एक अलग यूनिट तैयार की गई है।
अस्पतालों का हाल:
वर्मा हॉस्पिटल: 30 मरीज
ईएसआईसी हॉस्पिटल: 11 मरीज
त्रिवेणी और अरबिंदो: क्रमशः 7 और 6 मरीज
मुख्यमंत्री का इंदौर दौरा आज
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव आज इंदौर के भागीरथपुरा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करेंगे और अस्पतालों में भर्ती मरीजों का हाल जानेंगे। प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लग रहे हैं कि आखिर स्वच्छता में नंबर-1 शहर की पाइपलाइनों में सीवेज का पानी कैसे मिल गया।
मृतकों की सूची और क्षेत्र में मातम
क्षेत्र की गोमती रावत, उमा कोरी, संतोष बिगोलिया, नंदलाल पाल और सीमा प्रजापत जैसे कई नागरिकों ने इस लापरवाही के कारण अपनी जान गंवाई है। भागीरथपुरा की गलियों में सन्नाटा पसरा है और लोग अब नल के पानी का उपयोग करने से डर रहे हैं।