इंदौर का अनोखा गणेश मंदिर जहां भक्त लिखते है बप्पा को चिट्ठी, कॉल करके सुनाते है परेशानी

आज बुधवार है, पौराणिक मान्यताओ के अनुसार बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश को समर्पित है। इसी कड़ी में आज हम आपको बताने वाले है एक ऐसे प्रसिद्ध गणेश मंदिर के बारे में। जहां भक्त गणेशजी को चिट्ठी में अपनी मनोकामना लिखकर अर्जी लगाते है। केवल चिट्ठी ही नहीं बल्कि फॉन कॉल के जरिए भी बप्पा से अपनी मनोकामनाएं करते है। ये प्रसिद्ध मंदिर है इंदौर के जूनी इंदौर में स्थित चिंतामण गणेश मंदिर है। ये मंदिर लगभग 1200 साल से अधिक पुराना माना जाता है। जहां आज भी भक्त फोन कॉल और चिट्ठी के माध्यम से भगवान को अर्जी लगाते है।

कॉल करके सुनाते है बप्पा को परेशानी 

हर बुधवार को मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त बप्पा को अर्जी लगाने आते है। न केवल इंदौर बल्कि देश के कोने-कोने से भक्त गणेश जी के इस मंदिर में अपनी मनोकामना लेकर आते है। यहां भक्त गणेशजी को फोन पर कॉल करके भी अपनी मनोकामनाए करते है। अब आप ये सोच रहे होगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। तो आपको बता दें कि सन् 2005 से मंदिर पर कॉल के जरिए भक्त अर्जी लगाने लगे। इससे पहले केवल चिट्ठी लिखकर देते थे। सन् 2005 से मंदिर में लगातार फोन पर रिंगटोन की आवाज सुनाई देती है। ये रिंगटोन भक्तो की मनोकानाओं के लिए बजती है।

चिंतामण गणेश करते है मनोकामना पूरी 

इससे पहले आपको बताते चले कि मंदिर में चिट्ठी लिखने की शुरूआत कैसे हुई। मान्यता है कि इंदौर का एक भक्त जर्मनी जाकर बस गया था। ऐसे में वह लगातार भगवान के नाम पर चिट्ठी लिखता था। एक बार उसने मंदिर के पुजारी के मोबाइल नंबर पर कॉल किया और कहा कि अब वह फोन के जरिए भगवान चिंतामण गणेश को अपना संदेश पहुंचाना चाहता है। तभी से इस मंदिर में दूर-दूर रहने वाले भक्तो ने मोबाइल कॉल के जरिए अर्जी लगानी शुरू करदी।

जूनी इंदौर के चिंतामण गणेश मंदिर में लोग अपनी शादी, नौकरी बिजनेस के लिए और कई मनोकामनाए करते है। लगभग 50 सालो से लगातार भक्त यहां गणेशजी को चिट्ठी भेज रहे है। मंदिर के पुजारी प्रतिदिन भक्तो की चिट्ठी को भगवान गणेश के सामने पढ़कर सुनाते है। मान्यता है कि अगर भगवान में पत्र मे लिखे कष्ट को सुन लिया तो श्रद्धालु की मनोकामना पूरी हो जाती है। बुधवार के दिन चिंतामण गणेश मंदिर में आकर दर्शन और पुजा करने से भक्तो की परेशानिया खत्म हो जाती है।