इस बार भी अमरनाथ यात्रा पर इंदौरियों की सेवा का जज्बा दिखेगा। बड़ी संख्या में देशभर से जाने वाले भक्तों की सेवा करने के लिए इंदौर के श्रद्धालुं लंगर लगाएंगे और उन्हें प्रसाद बाटेंगे। इस लंगर के लिए इंदौर से जुड़े श्रद्धालुं और व्यापारियों ने मदद की और नौलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर के श्रद्धालुं द्वारा लंगर के लिए 100 क्विंटल खाद्य सामग्री जमाकर रवाना की गई।
यहां लगेंगे लंगर
अमरनाथ बर्फानी सेवा दल की मदद से बालटाल और पंचतरणी दोनों स्थानों पर लंगर सेवा के साथ ही मालवांचल एवं इंदौर से जाने वाले भक्तों के लिए 3 दिनों तक आवास एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
व्यापारी कर रहे सहयोग
कांटाफोड़ मंदिर की भक्त मंडली के सदस्यों की तरफ से छावनी क्षेत्र में व्यापारियों की मदद से अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राशन सामग्री इकट्ठी की जा रही है। इस पवित्र काम में क्षेत्र के व्यापारी तन, मन, धन से मदद कर रहे हैं, यही वजह है कि इस साल भी बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री इकट्ठी की गई है।
महिलाएं संभालेंगी यात्रा की कमान
बाबा अमरनाथ की यात्रा 29 जून से शुरू होने वाली है। जिसमे 23 जून को इंदौर से पहला जत्था रवाना होगा। इंदौर से 175 लोगों का जत्था शनि उपासक मंडल के बैनर तले रवाना होगा। मंडल ने यात्रा की पूरी कमान महिलाओं को दी है, वे ही तैयारियां करेंगी और व्यवस्था संभालेंगी। संयोजक रानी-प्रदीप अग्रवाल और संध्या-प्रमोद जैन ने कहा 25 जून को वैष्णो देवी में दर्शन कर 26 को शिवखोड़ी, 27 को बालटाल जाएंगे। 29 जून को बाबा अमरनाथ के दर्शन कर कटरा, जम्मू होते हुए 3 जुलाई को इंदौर आएंगे।