निगम कर्मचारियों की धमकियों से उद्योगपति नाराज, इंदौर निगमायुक्त ने की जांच

इंदौर के सांवेर रोड़ इंडस्ट्रियल एरिया में एक फार्मा उद्योगपति की फैक्ट्री में नगर निगम कर्मचारियों के द्वारा धमकाने और गलत व्यवहार करने पर उद्योगपति नाराज हो गए है। जिसके परिणामस्वरूप आज सभी उद्योगपति ने एकजुट हुए।

एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मध्यप्रदेश के साथ विविध औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों और 300 से ज्यादा उद्योगपतियों ने इस मामले को लेकर निगमायुक्त शिवम वर्मा से मुलाकात कर निगम कर्मचारियों पर कार्यवाई की मांग की।

बता दें कि एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मध्यप्रदेश के अध्यक्ष योगेश मेहता, सचिव तरूण व्यास, और कई उद्योगपतियों ने शुक्रवार को निगमायुक्त शिवम वर्मा को बताया कि निगम के बिल कलेक्टर राहुल कुलकर्णी के साथ ही एआरओ संजय पंवार, बिल कलेक्टर अमित यादव और नीलेश जरिया ने फैक्ट्री में पहुंचकर दुर्व्यवहार किया।

साथ ही उन्होंने उद्योगपति से साल 2000 से टैक्स की मांग की, जबकि टैक्स पूरा भरा हुआ था। इन कर्मचारियों ने फैक्ट्री सील करने की कोशिश की। वहीं वरिष्ठ उद्योगपतियों के साथ गलत व्यवहार भी किया। बहरहाल, इस मामले को देखते हुए निगमायुक्त ने बैठक रखी। बैठक में राहुल कुलकर्णी को सस्पेंड करने के आदेश दिये गए। साथ ही अन्य की भूमिका पर भी जांच के आदेश दिये है।

आपको बता दें कि इस मामले में पहले जांच अधिकारी नरेंद्र पांडे को बनाया गया था, लेकिन इस पर उद्योगपतियों की आपत्ति थी कि ये उनके ही विभाग का मामला है, जिससे जांच प्रभावित हो सकती है। इसलिए निगमायुक्त ने अपर आयुक्त आईएएस अभिलाष मिश्रा को जांच की जिम्मेदारी सौंपी।