राजगढ़ अंचल में 500 करोड़ रुपये के निवेश से होंगे उद्योग स्थापित – सीएम डॉ. यादव

राजगढ़ जिले में 275 किमी लंबी रामगंज मंडी-भोपाल रेल लाइन से मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 40.62 करोड़ रुपये की लागत से बने शौर्य स्मारक और जिला अस्पताल के नए भवन का लोकार्पण किया और 12.83 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया।

उद्योगों की इकाइयाँ स्थापित की जाएंगी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राजगढ़ में लगभग 500 करोड़ रुपये के निवेश से विभिन्न उद्योगों की इकाइयाँ स्थापित की जाएंगी। हाल ही में भोपाल में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रदेश को 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे राज्य के प्रत्येक अंचल को लाभ होगा। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि राजगढ़ को मेडिकल कॉलेज की सौगात जल्द मिलेगी।

सौर ऊर्जा के विद्यूत पंप से होगी सिंचाई

किसानों के लिए मुख्यमंत्री ने एक और बड़ी घोषणा की – प्रति वर्ष 10 लाख सौर ऊर्जा से संचालित विद्युत पंप लगाए जाएंगे और अगले तीन वर्षों में 30 लाख सोलर पंप स्थापित किए जाएंगे। कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप, कौशल विकास और रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल, मछुआ कल्याण मंत्री नारायण सिंह पंवार, सांसद रोडमल नागर और स्थानीय विधायकगण भी मौजूद थे।