‘मोहन’ का Industry प्रदेशः देश के प्रमुख उद्योगपति रहे शामिल

स्वतंत्र समय, उज्जैन

महाकाल नगरी उज्जैन में मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में शुक्रवार को प्रदेश की पहली रीजनल इंडस्ट्री ( Industry ) कॉन्क्लेव की शुरुआत हुई। उज्जैन-इंदौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पर इस दो दिवसीय इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के पहले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 650 से अधिक प्रमुख उद्योगपति, विभिन्न उद्योग संघों के प्रतिनिधि, 10 से अधिक देशों के 30 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों सहित विदेशी प्रतिनिधि भाग लेने के लिए महाकाल बाबा की नगरी उज्जैन पहुंचे हैं। प्रदेश की पहली इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री मोहन यादव में सिंगल क्लिक के माध्यम से विभिन्न इकाइयों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री द्वारा 283 इकाइयों को 508 हेक्टेयर भूमि के लिए आवंटन पत्र भी दिए गए। इन इकाइयों द्वारा कुल 12 हजार 170 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश कर 25,000 से भी अधिक को रोजगार दिया जाएगा।

Industry लगने से 1 लाख करोड़ रु. के व्यवसाय का बनेगा इतिहास

रीजनल इंडस्ट्री ( Industry ) कॉन्क्लेव 2024 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 1 लाख करोड़ रुपए के व्यवसाय का इतिहास बन रहा है। समिट का ये बड़ा परिणाम है। उज्जैन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, सागर, जबलपुर नर्मदापुरम में 1 हजार करोड़ रुपए की लागत से 57 औद्योगिक परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमि पूजन हुआ है, जिसमें 16,000 से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। हम इसके अलावा भी 250 से अधिक परियोजनाओं के लिए 15000 करोड़ की भूमि का आवंटन कर रहे हैं। इससे 20 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।

रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है कॉन्क्लेव का उद्देश्य

उज्जैन में आयोजित प्रदेश के पहले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को प्रदर्शित करना, राज्य की नीतियों को बढ़ावा देना, उद्योग के अनुकूल नीतियों को तैयार करने के लिए उद्योग विशेषज्ञों के साथ परामर्श करना, सहयोग के अवसरों का पता लगाना, रोजगार का सृजन करना के साथ निर्यात क्षमता को बढ़ावा देना, खरीदार-विक्रेता बैठक की सुविधा प्रदान करना और ई-बिज बैठकें आयोजित करना है। प्रदेश के पहले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों का अभिवादन करते हुए मुख्यमंत्री यादव बोले- मैं मध्य प्रदेश में निवेश की घोषणा करने वाले सभी उद्योगपतियों का अभिनंदन करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में व्यवस्थाएं बदलीं, जिसके परिणामस्वरूप भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

बातें कम, काम ज्यादा करना होगा

समय की जीडीपी ग्रोथ, दुनिया को आश्चर्यचकित करने वाली है। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव में 1 लाख करोड़ रुपए के व्यवसाय का इतिहास बन रहा है। हमें विकास की दिशा में आगे बढऩे के लिए बातें कम, काम ज्यादा करना होगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हम अपने समय का सदुपयोग करें और अपना जीवन इस प्रकार से जिएं कि जीवन का प्रत्येक क्षण अपने ध्येय की प्राप्ति के लिए लगाएं। हमारा मूल ध्येय वाक्य है जियो और जीने दो। हम समूची पृथ्वी को वसुधैव कुटुंबकम के रूप में जानते हैं। हम सबसे प्रेम करना जानते हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में व्यापार का अपार संभावनाएं हैं। अभी हम ये कार्यक्रम उज्जैन में कर रहे हैं। आगे इसे जबलपुर, ग्वालियर और रीवा में भी करेंगे।

निवेश की अपार संभावनाओं को प्रस्तुत करेगा ये कॉन्क्लेव

उज्जैन में आयोजित किया जा रहा ये रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव अमृत काल के दौरान राज्य की महत्वाकांक्षी विकास रणनीति को प्रस्तुत करेगा। विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण के माध्यम से देश अपने भविष्य के लिए तैयार हो रहा है। मध्य प्रदेश सतत् विकास और समृद्धि की दिशा में देश के दृष्टिकोण के अनुरूप आगे बढऩे की संकल्पना को आकार दे रहा है। यह कॉन्क्लेव राज्य में निवेश की अपार संभावनाओं को प्रस्तुत करेगा और प्रमुख चुनौतियों का समाधान करने और अवसरों का दोहन करने के लिए रणनीतिक मार्ग स्थापित करने में प्रदेश की पहल की रूपरेखा तैयार करेगा।