घायल चीतल की हुई सर्जरी

सडक के किनारे मिला था चीतल, तड़पता हुआ देख ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय फारेस्ट विभाग को सूचना दी.

जबलपुर. सागर डिवीजन के उत्तरीय सागर रेंज के अंतर्गत आने वाले जंगल में रोड के किनारे एक नर चीतल घायल अवस्था में तड़प रहा था. वहाँ के ग्रामीणों ने चीतल को तड़पते हुए देखकर स्थानीय फारेस्ट विभाग को सूचना दी. फारेस्ट विभाग के वन अधिकारी द्वारा नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के स्कूल आफ वाईल्ड लाईफ फारेंसिक एंड हेल्थ जबलपुर में लाया गया. परीक्षण के दौरान यह पाया गया कि घायल नर चीतल के दोनों पैर फैक्चर है . जिसकी शल्य क्रिया किया जाना आवश्यक है. स्कूल आफ वाइल्डलाइफ फारेंसिक एंड हेल्थ तथा वेटनरी कालेज के सर्जरी एवं रेडियो लाजी के चिकित्सक दल ने घायल चीतल के दोनों पैरों की सर्जरी की.शल्य चिकित्सा के पश्चात इस चीतल को स्कूल आफ वाइल्डलाइफ फारेंसिक एंड हेल्थ में स्थिति मानीटरिंग कक्ष में रखा गया है ताकि इसकी देखभाल के साथ साथ विधिवत उपचार किया जा सके. देखभाल के लिए स्थानीय फारेस्ट अमले को तैनात किया गया है. स्थिति सामान्य होने पर चीतल को पुनः सागर भिजवा दिया जायेगा.