भोपाल में अगवा हुई 5 साल की बच्ची के शरीर पर मिले चोट के निशान, मेडिकल परीक्षण जारी

Bhopal News : भोपाल के हबीबगंज इलाके में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। जहां एक अज्ञात  युवक ने मंदिर के बाहर से पांच साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया। परिजनों के सूचना देने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शहरभर में नाकाबंदी कर दी और सर्चिंग अभियान शुरू किया।

करीब सात घंटे बाद गुरुवार सुबह बच्ची को गोविंदपुरा स्थित आईएसबीटी बस स्टैंड से बरामद कर लिया गया। आरोपी पुलिस की गतिविधि देखकर डर गया और बच्ची को वहीं छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस ने बच्ची को तुरंत जेपी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के चेहरे और सिर पर चोट के निशान हैं, जिससे उसके साथ मारपीट की पुष्टि हई है। मेडिकल रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि बच्ची को निमोनिया है, जिसके इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल बच्ची को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है ताकि उससे पूरी जानकारी ली जा सके। अभी तक बच्ची के साथ किसी गलत काम की पुष्टि नहीं हुई है। बच्ची डरी हुई  है और वो अभी बिल्कुल गुमसुम है। 

इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। हबीबगंज थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बच्ची को मंदिर के सामने से मुंह दबाकर अगवा किया था, क्योंकि उसके चेहरे पर नाखूनों के निशान पाए गए हैं।

सूत्रो के अनुसार, बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे 1100 क्वार्टर इलाके में मंदिर के बाहर से मासूम लापता हुई थी। वह स्कूली छात्रा है और रोज की तरह खेलने के लिए बाहर निकली थी। जब वह देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पूरी रात पुलिस टीमों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य इलाकों में बच्ची की तलाश की। सुबह करीब साढ़े चार बजे बच्ची आईएसबीटी बस स्टैंड पर मिली।

फिलहाल भोपाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और बच्ची के बयान के आधार पर जल्द ही आरोपी की पहचान कर ली जाएगी। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।