शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। कलेक्टर आर.उमा महेश्वरी के निर्देशानुसार जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा अशोकनगर शहर में स्थित डेयरियों का निरीक्षण किया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी लीना नायक द्वारा पुराना बाजार स्थित राधिका दूध डेयरी से मिलावट की आशंका पर गाय,भैंस के मिश्रित दूध तथा दही का नमूना लिया गया। सुखभान सिंह यादव निवासी डोंगर से भैंस के दूध का नमूना लिया गया।
रेलवे स्टेशन रोड स्थित खाद्य प्रतिष्ठान श्रीनाथ पाव भाजी का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान साफ-सफाई से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।