इंदौर के हीरानगर में खुफिया विभाग की वसूली का खेल उजागर: सेक्स रैकेट पकड़ने के नाम पर डेढ़ लाख की डील की!

Indore News : हीरानगर थाना क्षेत्र से खुफिया विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने वाला मामला सामने आया है। सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि खुफिया विभाग के जवान राघवेंद्र राजावत ने सेक्स रैकेट पकड़ने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की वसूली की। राघवेंद्र ने यह सौदा क्षेत्र के बदमाश आशु अंसारी के माध्यम से तय किया। मामला थाने तक पहुंचे, उससे पहले ही डील पक्की कर ली गई।

जानकारी के मुताबिक, रैकेट संचालक से एक लाख रुपये बाद में देने की बात कही गई। जिसके एवज में मोबाइल रख लिया गया, जबकि बाकी पचास हजार रुपये ‘पाल’ नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कराए गए। बताया जा रहा है कि यह वही रैकेट है, जिसे कुछ दिन पहले हीरानगर पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन मामला खुफिया विभाग के इस जवान की सेटिंग में ही दब गया।

सूत्रों का कहना है कि राघवेंद्र राजावत लंबे समय से इस तरह की वसूली में सक्रिय है। कभी जुआ-सट्टा, तो कभी देह व्यापार के नाम पर रकम ऐंठना उसका रूटीन बन चुका है।

यह खुलासा पुलिस महकमे की साख पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। जब खुफिया विभाग ही वसूली का अड्डा बन जाए, तो अपराध से कौन लड़ेगा? अब यह देखना होगा कि पुलिस विभाग इस मामले पर क्या कार्रवाई करता है और क्या वाकई वसूली करने वाले अपने पदों पर बने रहेंगे या जवाबदेही तय की जाएगी।