9 इंटरसिटी रूटों पर जल्द ही दौड़ेंगी 26 Electric Buses

स्वतंत्र समय, इंदौर

इंदौर की इलेक्ट्रिक बस ( Electric Buses ) सेवा, जल्द ही आस-पास के शहरों तक अपनी कनेक्टिविटी का विस्तार करेगी। शहर की परिवहन संस्था, अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) ने 9 इंटरसिटी रूटों पर इन बसों को शुरू करने का फैसला किया है। बसों के लिए टैंडर प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जल्द ही नई बसों के आने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। इसके अतिरिक्त, इंदौर से 54 से 200 किलोमीटर की दूरी वाले शहरों को इलेक्ट्रिक बस कनेक्टिविटी प्रदान करने पर विचार किया जा रहा है।

अंतर-शहर आवागमन के लिए 26 Electric Buses

फिलहाल, एआईसीटीएसएल की योजना इंदौर से शुरू होने वाले नौ रूटों पर 26 इलेक्ट्रिक बसें ( Electric Buses ) चलाने की है, जिनका संचालन गीता भवन स्थित एआईसीटीएसएल परिसर से शुरू होगा। हालांकि, सटीक लॉन्च तिथि और विशिष्ट रूट अभी तय नहीं किए गए हैं, लेकिन विस्तारित आई-बस सेवा की शुरूआत के लिए तैयारियां चल रही हैं। भारत के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में प्रसिद्ध इंदौर ने अपने शहर-व्यापी रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के हिस्से के रूप में आई-बसों की शुरूआत की है। ये उत्सर्जन-मुक्त बसें शहर के भीतर प्रदूषण को काफी हद तक कम करती हैं। इंटरसिटी मार्गों पर आई-बस कनेक्टिविटी की शुरूआत के साथ, एआईसीटीएसएल का लक्ष्य शहर की सीमाओं से परे अपनी उत्सर्जन-मुक्त परिवहन सेवा का विस्तार करना है, जिससे पर्यावरणीय स्थिरता में और अधिक योगदान मिलेगा।

ऐसे होगा इलेक्ट्रिक बसों का सफर…

  • इंदौर से भोपाल 4 बस 200 किमी
  • इंदौर से उज्जैन 4 बस 54 किमी
  • इंदौर से खरगोन 4 बस 127.10 किमी
  • इंदौर से खंडवा 4 बस 130 किमी
  • इंदौर से बुराहनपुर 2 बस 180 किमी
  • इंदौर से महेश्वर 2 बस 95 किमी
  • इंदौर से धार 2 बस 94 किमी
  • इंदौर से सेंधवा 2 बस 159 किमी
  • इंदौर से रतलाम 2 बस 140 किमी