Interesting Gk Question: सामान्य ज्ञान आज हर मनुष्य के लिए और हर क्षेत्र में एक अलग भूमिका निभाता हैं। वहीं हर युवा आज बेरोजगारी को चूड कर अपने ज्ञान के स्तर से किसी भी अच्छी कंपनी में अपने हुनर और ज्ञान के माध्यम से किसी भी जॉब को या एग्जाम को फटाफट क्लियर कर सकता हैं। साथ ही अपने जनरल नॉलेज में वृद्धि हेतु दैनिक रूप से Current affairs से खुद को जोड़ सकते हैं। वहीं जो विद्यार्थीगण पढ़ाई के साथ साथ जॉब की भी तैयारी कर रहे हैं उन्हें डेली करेंट अफेयर पढ़ना चाहिए। जिससे आपके ज्ञान में भारी रूप से वृद्धि हो पाए और आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो पाए। क्योंकि ज्ञान ही सफलता की प्रथम सीढ़ी हैं, एवं सफलता हमारे जीवन की पूंजी जिसका हमें भरपूर लाभ उठाना हैं।
चले आगे हम आपसे ऐसे सवालों के विषय में पूछेंगे जिनके उत्तर आपको ज्ञात होने चाहिए। खैर अगर आपको याद न भी हो इन प्रश्नों के जवाब तो हम आपकी सहायता जरूर करेंगे। इन्हें सॉल्व करने में। चलिए फिर बढ़ते हैं आगे।
Interesting GK Question: बताओ वो ऐसी कौनसी चीज है, जिसे औरत बार-बार करती है परन्तु मर्द केवल एक ही बार करता है?
सवाल 1 का जवाब सबसे नीचे दिया गया हैं।
सवाल: वह कौन है जिसे डूबते देख कोई बचाने नहीं जाता है ?
जवाब: सूरज
सवाल: एक आदमी 10 दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है.
जवाब: रात में सो कर
सवाल: कौन सी चीज महिला पूरे साल में एक बार खरीदती है?
जवाब: राखी
सवाल: 01 लीटर (Liter) पानी में कितनी बूंद होती हैं?
जवाब: करीब 20 हजार
सवाल: महिला उम्मीदवार से पूछा गया सवाल, क्या होगा अगर एक सुबह आप जागीं और आप ने पाया कि आप गर्भवती हैं?
जवाब: मैं बहुत खुश हो जाउंगी और मेरे पति के साथ खुशखबरी का जश्न सेलिब्रेट करुँगी।
सवाल: हिंदी में पेंटर को क्या कहते हैं?
जवाब: चित्रकार.
सवाल: शीशे का रंग कैसा होता है?
जवाब: सफेद.