आपने लोगों को तो कहते सुना होगा ही कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। लिखित परीक्षा में तो एक बार पास हो सकते हैं, लेकिन इसके इंटरव्यू में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर अच्छे-अच्छों के पास नहीं होता हैं। यहां हम जो प्रश्न आपसे पूछने जा रहें हैं वो तो महज कुछ उदाहरण भर हैं, किसी भी प्रतियोगी एग्जाम के इंटरव्यू के दौरान कई बार ऐसे ट्रिकी प्रश्न पूछे जा चुके हैं, जिनका आंसर देना काफी कठिन होता। साथ ही सवाल भी बेहद घुमावदार होते हैं, इस चक्कर में लोग घूम जाते हैं और जवाब नहीं दे पाते। इस तरह के अजीब-गरीब सवालों का उद्देश्य कैंडिडेट्स की मानसिक सतर्कता, स्वभाव और हास्य गुणों की जांच के उद्देश्य से पूछे जाते हैं।
वैसे तो आज हर युवा पीढ़ी की एक ऐसी इच्छा होती है कि उसके पास भी सरकारी जॉब हो। इसी इच्छा के चलते परिवार वाले भी आपसे सरकारी नौकरी की आशा रखते हैं। ऐसे में आप इसकी तैयारी भी करते है। लोग UPSC, MPPSC, आदि जैसी देश की कुछ मुख्य परीक्षाओं की तैयारी में सालों लगा देते हैं। फिर कहीं ना कहीं वो इन परीक्षाओं को पास कर ही लेते हैं, उसके बाद उनका इंटरव्यू होता है, इन साक्षात्कार में ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं, जो शायद ही आपने सुने होंगे। इंटरव्यूअर आपसे ऐसे कई सवाल पूछने लग जाता हैं, जिन्हें सुनकर आपका दिमाग़ भी चकरा जाता है। ऐसे ही कुछ प्रश्न और उनके उत्तर हम आज आपको बताने जा रहे हैं, जो कि हमेशा ही ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यू में काम आने वाले हैं।
Interesting GK Question: प्रश्न 1- बताओं ऐसी कौन सी चीज है, जिसे लोग खाते भी हैं, पीते भी हैं और जलाते भी हैं…?
जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।
प्रश्न 1- हाल ही में किसे गवर्नर ऑफ द ईयर 2023 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- शक्तिकांत दास
प्रश्न 2- हाल ही में भारत और किस देश के बीच मैत्री पाइप लाइन का उद्घाटन हुआ है?
उत्तर – बांग्लादेश
प्रश्न 3- हाल ही में धूम्रपान कानूनों के लिए किस शहर को स्वस्थ शहरों के लिए साझेदारी पुरस्कार $150000 मिला है?
उत्तर- बेंगलुरु
प्रश्न 4- हाल ही में पाक जलडमरूमध्य को सबसे तेजी से 5 घंटे 40 मिनट में तैरकर पार करने वाले भारतीय व्यक्ति कौन बने हैं?
उत्तर- संपन्न रमेश
प्रश्न 5- हाल ही में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने रिकॉर्ड कितने दिन रणनीतिक जोजिला दर्रा खोला है?
उत्तर – 68 दिन
प्रश्न 6- हाल ही में ChatGPT के प्रतिद्वंदी फाल्कन LLM को कहां लांच किया गया है?
उत्तर – आबू धाबी
प्रश्न 7- हाल ही में किस राज्य की वरडा WLS को एशियाई शेरों के लिए दूसरे घर के रूप में प्रस्तावित किया गया है?
उत्तर – गुजरात
प्रश्न 8- हाल ही में अभ्यास C ड्रैगन- 23 में भाग लेने के लिए भारतीय नौसेना P-81 का विमान कहां पहुंचा है?
उत्तर- अमेरिका
प्रश्न 9- हाल ही में कहां दो दिवसीय वैश्विक बाजरा सम्मेलन संपन्न हुआ है?
उत्तर – नई दिल्ली
प्रश्न 10- हाल ही में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओसियन टेक्नोलॉजी (NIOT) बिलवणीय संयंत्र स्थापित करेगा?
उत्तर- लक्ष्यदीप
आज के सवाल 1 का जवाब
जवाब – नारियल