Interesting GK Question : आज का समय ऐसा है जिसमे ऐसे कई विद्यार्थी है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है और सरकारी नौकरी के लिए uppsc और mapsc की तैयारी कई स्टूडेंट कर रहे है। इस परीक्षा में कई तरह के सवाल पूछे जाते है जिसमें जनरल नॉलेज बहुत ज्यादा जरुरी होता है। जनरल नॉलेज हर कोई पढ़ना पसंद करता है। इंटरनेट पर भी जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल अक्सर वायरल होते है।
आज जो प्रश्न हम आपसे यहां पूछने जा रहे है उनके उत्तर तो शायद आपको मालूम ही होंगे। ये सभी प्रश्न समसामयिक अथवा करंट अफेयर्स (Current Affairs) पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है तथा आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा और अगर आप भी गवर्नमेंट जॉब की प्रिपरेशन कर रहे है तो आपको ये ज्ञात होगा कि इसके लिए करेंट अफेयर्स का अहम योगदान होता है। आज हम आपको मध्यप्रदेश से जुड़े 10 महत्वपूर्ण क्वेश्चन और उनके आन्सर बता रहे है, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
Also Read – Saria Cement Rate: भयानक सस्ते हुए सरिया सीमेंट के दाम, जल्द बना ले सपनों का आशियाना, देखें रेट लिस्ट
Interesting Gk Quiz : कहां पर नीले रंग के केले पाए जाते हैं, बताओ?
जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।
प्रश्न – हाल ही में अंतरराष्ट्रीय समुद्री दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर – 5 अप्रैल
प्रश्न – हाल ही में कौन सा देश अमेरिका से हेलफायर मिसाइल और MK54 टोरपीडो खरीदेगा?
उत्तर – INDIA
प्रश्न – हाल ही में किस देश ने नया ऑफेंक -13 जासूसी सैटेलाइट अंतरिक्ष में लॉन्च किया है?
उत्तर – इजरायल
प्रश्न – हाल ही में किस राज्य के मिर्ची चावल को GI टैग मिला है?
उत्तर- बिहार
प्रश्न – हाल ही में किस बैंक ने व्यापारियों के लिए “डिजिटल दुकान व्यवसाय प्रबंधन” समाधान पेश किया है?
उत्तर – Axis Bank
प्रश्न – हाल ही में कौन सा IIT युवा -20 परामर्श की मेजबानी करेगा?
उत्तर – IIT कानपुर
प्रश्न – हाल ही में किस देश ने बड़े निवेशको आकर्षित करने के लिए “गोल्डन लाइसेंस” लॉन्च किया है?
उत्तर – बहरीन
प्रश्न- किस शहर ने हाल ही में अपनी सड़कों पर ‘ई स्कूटर’ चलाने पर प्रतिबंध लगाया है ?
उत्तर- पेरिस।
आज के सवाल का जवाब (Interesting Gk Question)
जवाब – हवाई, साउथ ईस्ट एशिया और सेंट्रल अमेरिका के कुछ हिस्सों में नीले रंग के केले उगाए जाते हैं।