Interesting Gk Question: ऐसा कौन सा जीव है जिसके 32 दिमाग होते हैं?

Interesting Gk Question: आज हम यहां आपको बता रहे हैं कि UPSC में दो परीक्षा होती हैं पहला प्री एग्जाम, जिसे पास करने के बाद मेंस एग्जाम देने का अवसर मिलता है। प्री एग्जाम के नंबर फाइनल परिणाम में नहीं जोड़े जाते है। लेकिन इसे पास करने के बाद ही मेन्स एग्जाम दे सकते हैं। वहीं इसी के साथ मेन्स क्लियर करने के बाद इंटरव्यू राउंड में पहुंचते है। जहां जिन लोगों का इंटरव्यू राउंड के लिए चयन होता है और जब इंटरव्यू का फाइनल रिजल्ट आता है तो रिजल्ट UPSC मेन्स और इटंरव्यू दोनों के नंबरों की बुनियाद पर तय किए जाते है।

आज किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा परिश्रम में रात दिन लगे रहते हैं। इन्हीं कोशिशों के चलते स्टूडेंट्स कई जनरल नॉलेज की बुक्स पढ़ना स्टार्ट करते हैं। हर समय ऑनलाइन सवालों के आंसर खोजते रहते है एवं इसी के साथ अपना जनरल नॉलेज दिन ब दिन डेवलप करते रहते हैं तथा आए दिन अपने GK को और प्रगाढ़ करने हेतु प्रयासरत रहने को आतुर होते हैं।

Also Read – MP Tourism: प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है मध्यप्रदेश की ये जगह, नर्मदा की खूबसूरती और इतिहास कर देगा हैरान

आज का सवाल (General Knowledge 2023) : ऐसा कौन सा जीव है जिसके 32 दिमाग होते हैं?

जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।

प्रश्न. प्रधानमंत्री मोदी जी ने हाल ही में ‘नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव’ का उद्धघाटन कहाँ किया है?
उत्तर: नई दिल्ली

प्रश्न. हाल ही में किस शहर की पुलिस ने 14 जून को ‘नो हॉर्निंग डे’ घोषित किया है?
उत्तर: मुंबई

प्रश्न. हाल ही में ADB और भारत ने किस राज्य में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए 130 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर: हिमाचल प्रदेश

प्रश्न. UIDAI के नए CEO हाल ही में कौन बने हैं?
उत्तर: अमित अग्रवाल

प्रश्न. हाल ही में ‘स्थापित पवन ऊर्जा क्षमता’ के मामले में कौनसा राज्य शीर्ष पर पहुँच गया है?
उत्तर: गुजरात

प्रश्न. किस राज्य सरकार ने हाल ही में पद्म पुरुस्कारों के लिए 10000 रुपए मासिक देने की घोषणा की है?
उत्तर: हरियाणा

प्रश्न. हाल ही में 01 लाख रुपए प्रतिशेयर का आंकड़ा छूने वाला पहला भारतीय स्टॉक कौनसा बना है?
उत्तर: MRF

आज के सवाल का जवाब  

जवाब – जोंक