Interesting Gk Question : ऐसी कौन सी जगह है जहां अगर 107 लोग जाते हैं तो 109 लोग वापस आते हैं?

Interesting Gk Question: आज हम यहां आपको बता रहे हैं कि UPSC में दो परीक्षा होती हैं पहला प्री एग्जाम, जिसे पास करने के बाद मेंस एग्जाम देने का अवसर मिलता है। प्री एग्जाम के नंबर फाइनल परिणाम में नहीं जोड़े जाते है। लेकिन इसे पास करने के बाद ही मेन्स एग्जाम दे सकते हैं। वहीं इसी के साथ मेन्स क्लियर करने के बाद इंटरव्यू राउंड में पहुंचते है। जहां जिन लोगों का इंटरव्यू राउंड के लिए चयन होता है और जब इंटरव्यू का फाइनल रिजल्ट आता है तो रिजल्ट UPSC मेन्स और इटंरव्यू दोनों के नंबरों की बुनियाद पर तय किए जाते है।

आज किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा परिश्रम में रात दिन लगे रहते हैं। इन्हीं कोशिशों के चलते स्टूडेंट्स कई जनरल नॉलेज की बुक्स पढ़ना स्टार्ट करते हैं। हर समय ऑनलाइन सवालों के आंसर खोजते रहते है एवं इसी के साथ अपना जनरल नॉलेज दिन ब दिन डेवलप करते रहते हैं तथा आए दिन अपने GK को और प्रगाढ़ करने हेतु प्रयासरत रहने को आतुर होते हैं।

Also Read – Saria Cement Rate: घर बनाना हुआ आसान, सरिया और सीमेंट की कीमत में भारी गिरावट, जानें आज का लेटेस्ट रेट

प्रश्न – : ऐसी कौन सी जगह हैं जहां अगर 107 लोग जाते हैं तो 109 लोग वापस आते हैं?

इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है

प्रश्न 1 – विश्व साइकिल दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है?

उत्तर : 03 जून।

प्रश्न 2 – टेस्ट क्रिकेट में अपने 11,000 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज खिलाड़ी बनें?

उत्तर : जो रूट।

प्रश्न 3 – देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.34 अरब डॉलर घटकर हुआ?

उत्तर : 589.14 अरब डॉलर।

प्रश्न 4 – मई महीने कुल GST कलेक्शन हुआ?

उत्तर : ₹1.57 लाख करोड़।

प्रश्न 5 – ‘मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना’ किस राज्य से जुड़ी हुई है?

उत्तर : हरियाणा।

प्रश्न – : ऐसी कौन सी जगह हैं जहां अगर 107 लोग जाते हैं तो 109 लोग वापस आते हैं?

उत्तर; बारात से लौटते समय आते हैं तो दुल्हन और उसका रिश्तेदार