इंटरनेशनल Film Festival में उज्जैन की फिल्म को अवार्ड

स्वतंत्र समय, उज्जैन

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह ( Film Festival ) में लगातार तीसरी बार उज्जैन ने अपना परचम लहराया है, मंथन इंडिया फिल्म्स द्वारा बनाई गई काल भैरव फिल्म को 45 अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में से चुनकर श्रेष्ठ आध्यात्मिक राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

Film Festival में 110 देशों से 300 से ज्यादा फिल्में थीं

फिल्म के निर्देशक दीपक कोडापे ने बताया कि उत्तर प्रदेश टूरिज्म द्वारा 20 से 22 मार्च तक गोरखपुर में धर्म एवं अध्यात्म पर आधारित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह ( Film Festival ) का आयोजन किया गया। इस फिल्म महोत्सव में 110 देशों से 300 से ज्यादा फिल्में आई थी जिनमें से 45 फिल्मों को स्क्रीनिंग हेतु चयनित किया गया था। इन फिल्मों में से उज्जैन में बनी काल भैरव डॉक्यूमेंट्री फिल्म को श्रेष्ठ आध्यात्मिक फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार 2025 प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध फिल्म लेखक और डायरेक्टर मधुर भंडारकर, बहुचर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री, प्रसिद्ध अभिनेता और वॉइस ओवर आर्टिस्ट राजेश खट्टर, डाइरेक्टर एवं उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।