संजय गुप्ता/जबलपुर – हर वर्ष की ही तरह इस बार भी सनशाइन क्लब के द्वारा उन महिलाओं को सम्मानित किया गयाजो काम तो बहुत करती है पर उन्हें कोई सम्मान नहीं देता।
महिला सफ़ाई कर्मीयो का काम भी कुछ ऐसा ही है , ना लोग उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखते है ना ही उनके काम को ,क्लब अध्यक्ष शिखा पौराणिक ने बताया की आज स्वच्छता के काम में जो अपना सबसे ज़्यादा योगदान दे रहे है वो सफ़ाई कर्मी ही है जो समय और मौसम की परवाह किए बिना सफ़ाई व्यवस्था में जुटे नज़र आते है और जब बात साफ़ सफ़ाई की हो रही है तो महिलाओं के योगदान को कैसे नज़र अन्दाज़ कर सकते है क्योंकि घर हो या शहर उसे साफ़ रखने में नारी शक्ति की सबसे अधिक महत्व पूर्ण भूमिका है
ऐसी ही लगभग 20 महिला सफ़ाई कर्मियों का क्लब द्वारा सम्मान पत्र व उपहार देकर समाजके प्रति उनके योगदान को सम्मान किया गया और सभी को स्वल्पाहार कराया गया
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष यामिनी चतुर्वेदी जी , तारा कोडापे जी , नीलम शर्मा जी , वर्षा गायकवाड़ , अनुराधा चतुर्वेदी जी , सविता वागदे ,भावना नायडू ,शिवांगी पचौरी आदि का सहयोग रहा |