स्वतंत्र समय, भोपाल
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस ( international women’s day ) पर महिलाओं को बीसीएलएल की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। महापौर श्रीमती मालती राय की अध्यक्षता एवं प्रभारी आयुक्त एवं प्रबंध संचालक शिवम वर्मा की उपस्थिति में बीसीएलएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। बैठक में महापौर श्रीमती राय ने निर्देशित किया की ई-बाइक्स की चार्जिंग हेतु शहर के प्रमुख स्थलो पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने, पीएम ई-बस योजना के तहत इलेक्ट्रिक बसें खरीदने हेतु निविदा प्रक्रिया प्रारंभ की जाये। बैठक में अपर आयुक्त एवं बीसीएलएल की सीईओ सुश्री निधि सिंह, अपर आयुक्त पवन सिंह, एडीएम भूपेन्द्र गोयल, महापौर परिषद के सदस्य मनोज राठौर सहित संचालक मण्डल के सदस्य व बीसीएलएल के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
international women’s day को महिलाओं की बस यात्रा फ्री
महापौर श्रीमती मालती राय की अध्यक्षता में गुरूवार को बीसीएलएल (BCLL) स्थित महापौर कार्यालय के सभाकक्ष में भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड के संचालक मण्डल की बैठक संपन्न हुई। महापौर श्रीमती राय ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस ( international women’s day ) के अवसर पर शुक्रवार 8 मार्च 2024 को बीसीएलएल की बसों में महिलाओं के लिये निशुल्क यात्रा की सुविधा देने के सुझाव पर संचालक मण्डल द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में बीसीएलएल के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को बसों में निशुल्क यात्रा हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये। बैठक में निर्देशित किया गया कि शहर के प्रमुख स्थानों पर ई-बाइक्स चालकों की सुविधा के दृष्टिगत चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये जायें साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि पीएम ई-बस की योजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों को क्रय करने हेतु टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ की जाये।