स्वतंत्र समय, भोपाल
प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) अब तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रोड शो करेंगे। 15 और 16 अक्टूबर को होने वाले इस रोड शो के दौरान इंटरैक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मप्र में फार्मा, लाइफ साइंसेस, आईटी एवं आईटीईएस और टूरिज्म जैसे महत्वपूर्ण सेक्टरों में निवेश को लेकर प्रमुख उद्योगों के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। सीएम इसके बाद इटली और बंग्लादेश भी जाएंगे।
CM Mohan Yadav हैदराबाद में करेंगे रोड शो
इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव ( CM Mohan Yadav ) मुंबई और बेंगलुरु में रोड शो कर चुके हैं। 16 एवं 17 अक्टूबर को हैदराबाद में रोड शो किया जाएगा। सीएम यादव नई दिल्ली में भी रोड शो कर सकते हैं। इसका अभी फाइनल कार्यक्रम नहीं बना है, वहीं, इटली, ढाका, अस्ट्रेलिया, जर्मनी, यूएई आदि में भी रोड शो और निवेशकों से चर्चा का कार्यक्रम बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के लिए सरकार संभागीय मुख्यालयों पर रीजनल इन्वेस्टर्स समिट कर रही है। अभी तक करीब ढाई लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। अब मुख्यमंत्री हैदराबाद में उद्योग प्रतिनिधियों से वन-टू-वन मीटिंग, राउंड टेबल मीटिंग, लीडरशिप लंच एवं डिनर पर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
ग्लोबल समिट भोपाल में होगी आयोजित
सरकार का प्रयास है कि फार्मास्युटिकल उद्योग मप्र में आएं। तेलंगाना में स्थित फार्मा उद्योग 40 प्रतिशत से अधिक भारत की दवाओं का उत्पादन करता है। हैदराबाद का वीएफएक्स और एनिमेशन सेक्टर भी देश में तेजी से उभर रहा है। इंटरैक्टिव सेशन में वीएफएक्स कंपनियों, लाइफ साइंसेज कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ संभावित साझेदारी और अनुसंधान अवसर, दोनों राज्यों के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निवेश सहित इंटरैक्टिव सेशन में अन्य क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं और साझेदारी पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमने वर्ष-2025 को उद्योग वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसमें प्रमुख रूप से माह फरवरी 2025 में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भोपाल में होने जा रही है।