इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन एमपी – दुबई में आज से शुरू हुआ सीएम डॉ. मोहन यादव का तीन दिवसीय दौरा

मध्यप्रदेश को वैश्विक निवेश मानचित्र पर और मजबूती से स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम आज से उठाया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 जुलाई से 15 जुलाई तक दुबई के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। यह यात्रा ‘इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश’ के विजन को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश में निवेश के नए द्वार खोलने की दिशा में केंद्रित है।

दुबई पहुंचते ही डॉ. यादव अल्प विश्राम के बाद सीधे रिलायंस समूह द्वारा आयोजित विशेष लंच में शामिल होंगे। इस दौरान वे संयुक्त अरब अमीरात में कार्यरत उन प्रमुख उद्यमियों से सीधा संवाद करेंगे जो मध्यप्रदेश में निवेश की संभावना तलाश रहे हैं। इसके बाद उनका अगला पड़ाव होगा भारतीय उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात, जहाँ वे राज्य की सरल निवेश नीति, उद्योग-अनुकूल वातावरण और विश्वस्तरीय अधोसंरचना की जानकारी साझा करेंगे।
दोपहर बाद मुख्यमंत्री प्रसिद्ध बीएपीएस मंदिर का दर्शन करेंगे, जो भारतीय संस्कृति और अध्यात्म का भव्य प्रतीक है। शाम को जे. डब्ल्यू. मैरियट होटल में प्रवासी मध्यप्रदेशियों के साथ संवाद कार्यक्रम होगा, जिसमें पारंपरिक ‘महाकाल धुन’ और दीप प्रज्ज्वलन के साथ भव्य शुरुआत होगी। सरस्वती वंदना, राष्ट्रगान और सांस्कृतिक गरिमा से ओतप्रोत यह कार्यक्रम प्रदेश की आत्मा की झलक देगा।

इस अवसर पर भारत के महावाणिज्य दूत श्री सतीश कुमार सिवन उद्घाटन संबोधन देंगे। इसके बाद एक विशेष वीडियो के माध्यम से मध्यप्रदेश की प्रगति, अवसर और सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया जाएगा।

राज्य सरकार की योजनाओं और निवेश प्रयासों पर प्रमुख सचिव श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी, जबकि मुख्यमंत्री डॉ. यादव निवेशकों को यह संदेश देंगे कि मध्यप्रदेश केवल निवेश की भूमि नहीं, बल्कि विश्वास और दीर्घकालिक साझेदारी की ज़मीन है।

कार्यक्रम के समापन पर नेटवर्किंग डिनर रखा गया है, जो औपचारिकता से परे जाकर उद्योगपतियों और प्रवासी भारतीयों के साथ घनिष्ठ और प्रभावशाली संवाद का मंच बनेगा। यह दौरा न केवल मध्यप्रदेश की वैश्विक पहचान को नया आयाम देगा, बल्कि राज्य की आर्थिक दिशा और निवेश परिदृश्य को भी निर्णायक मोड़ प्रदान करेगा।