मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि हाल ही में मुंबई में निवेशकों के साथ बातचीत में 41 उद्योग समूहों ने 75 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव दिए। इन निवेश प्रस्तावों के माध्यम से 1 लाख रोजगार पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि बदलती वैश्विक परिस्थतियों के बीच अमेरिका, इजराइल, मलेशिया और ताइवान जैसे देश भी मप्र में संभावनाएं तलाश रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मुंबई में हुए समारोह में रिलायंस के अनिल अंबानी, ग्रेसिम के एचके अग्रवाल समेत कई उद्योगपतियों ने निवेश पर बातचीत की। अनिल अंबानी ने तो बताया कि जबलपुर में डिफेन्स सेक्टर में निवेश करना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। जेएसडब्ल्यू के पार्थ जिंदल ने बैतूल, शहडोल और दमोह में 17 हजार करोड़, एलएंडटी ने इंदौर में 2000 करोड़, गोदरेज ने भिंड में 450 करोड़, योटा डेटा सर्विस ने इंदौर में 450 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव रखा है। 5 बड़ी स्टार्टअप कंपनियों के साथ मीटिंग हुई। अब विदेशी निवेशक मप्र में संभावना देख रहे हैं। 25 जुलाई को कोयम्बटूर में निवेशकों से बातचीत होगी। अगस्त में बैंगलोर तो सितम्बर में दिल्ली में ये समारोह होंगे।
मुंबई में 41 उद्योग समूहों ने दिए निवेश के प्रस्ताव
पर्यटन में 1150 करोड़ से अधिक के प्रस्ताव
मुख्यमंत्री के अनुसार महिंद्रा हॉलिडे ने देवास-बांधवगढ़ में 750 करोड़ तो ओबरॉय समूह ने कई पर्यटक स्थलों पर 400 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव रखा है। साथ ही साज होटल समूह ने वाइल्डलाइफ टूरिज्म में कई जगह निवेश में रुचि ली है।
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आएंगे 1500 निवेशक
सीएम ने कहा कि जबलपुर में करीब 1500 निवेशक आएंगे। बायर सेलर मीट में करीब 1000 उद्योग प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री का दावा है कि इसमें 1222 करोड़ का निवेश होगा और 3444 नौकरियां मिलेंगी।