IOCL Blast: IOCL रिफाइनरी में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, कई कर्मचारी अंदर फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

IOCL Blast : गुजरात के वडोदरा जिले के कोयली इलाके में स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की रिफाइनरी में बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। रिफाइनरी में लगी इस आग से धुएं का घना गुबार उठता देखा गया, जो कई किलोमीटर दूर से भी नजर आ रहा था। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचकर आग बुझाने और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास में जुट गईं।

बेंजीन टैंक में विस्फोट से आग

शुरुआती जानकारी के अनुसार, रिफाइनरी में बेंजीन से भरे एक टैंक में विस्फोट होने के बाद आग भड़की। बताया जा रहा है कि यह टैंक 1000 किलो लीटर का था। हालांकि, इस विस्फोट और आग के कारणों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, और IOCL अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। मौके पर पहुंचे वडोदरा के कलेक्टर, एसपी और अन्य पुलिस अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, कर्मचारियों को निकाला जा रहा है

आग लगने के बाद रिफाइनरी में मौजूद कर्मचारियों को बाहर निकालने का काम जारी है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने के प्रयासों में लगी हुई हैं, जबकि कर्मचारियों को सुरक्षित निकालना प्राथमिकता बनी हुई है। अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने कर्मचारी अंदर फंसे हुए हैं।

कई किलोमीटर तक दिखाई दिया धुएं का गुबार

आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि रिफाइनरी से उठता धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक नजर आया। वडोदरा के जिला कलेक्टर बिजल शाह ने बताया कि विस्फोट और आग की यह घटना शाम करीब चार बजे घटी। सरकारी उपक्रम होने के कारण, इस हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और आग बुझाने की कोशिशें जारी रहीं।

विधायक धर्मेंद्र सिंह वाघेला का बयान

विधायक धर्मेंद्र सिंह वाघेला ने हादसे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाजवा के सरपंच अजीत पटेल ने उन्हें इस घटना के बारे में सूचित किया। वाघेला ने कहा कि उन्होंने रिफाइनरी के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सभी रेस्क्यू ऑपरेशन में व्यस्त थे। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।