IPL 2025: DC ने LSG को 1 विकेट से हराया, आशुतोष शर्मा ने लगाया अर्धशतक, आखिरी ओवर में छक्का लगाकर दिलाई जीत

IPL 2025 का अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला देखा गया, जब दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आखिरी ओवर में सिर्फ 1 विकेट से हराया। विशाखापट्टनम के वीडीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों ने ताबड़तोड़ क्रिकेट का नजारा पेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 209 रन का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया, लेकिन दिल्ली ने जबरदस्त वापसी करते हुए ये मैच जीत लिया।

पूरन और मार्श ने किया धमाल

लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत शानदार रही, जब निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने दिल्ली के गेंदबाजों की बुरी तरह धज्जियां उड़ा दीं। लखनऊ की पारी की शुरुआत एडन मार्करम के जल्दी आउट होने के बावजूद, पूरन और मार्श ने 42 गेंदों में 87 रन की शानदार साझेदारी की। मार्श ने 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 36 गेंदों में 72 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, पूरन ने 24 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और अंत में 30 गेंदों में 75 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान पूरन ने एक ही ओवर में लगातार 4 छक्के और 1 चौका भी जमाया, जिससे लखनऊ का स्कोर 209 रन तक पहुंचा।

दिल्ली की नाजुक स्थिति, फिर भी आशुतोष की दमदार वापसी

लखनऊ द्वारा दिए गए 210 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ओवर में ही दिल्ली ने 2 विकेट गंवा दिए थे। फिर शार्दुल ठाकुर और स्पिनर्स ने लखनऊ के टॉप ऑर्डर को जल्दी निपटा दिया। शार्दुल ठाकुर ने मोहसिन खान की चोट के कारण मौका मिलने के बाद पहले ओवर में ही दो विकेट चटकाए। इसके बाद दिल्ली की हालत 40 गेंदों में 5 विकेट गंवाकर काफी मुश्किल हो गई थी, लेकिन फिर दिल्ली के खिलाड़ी आशुतोष शर्मा ने टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा।

दिल्ली की ऐतिहासिक जीत

आशुतोष शर्मा ने 7वें ओवर में मोर्चा संभाला और ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर टीम को संभाला। स्टब्स ने 22 गेंदों में 33 रन बनाकर मैच को जीवित रखा, लेकिन असली खेल बदला विपराज निगम ने। विपराज ने अपने पहले ही मैच में सिर्फ 15 गेंदों में 39 रन बनाकर मैच का रुख पलट दिया। इस प्रदर्शन ने आशुतोष को भी प्रेरित किया, और उन्होंने छक्कों की बौछार कर दी। आखिरी 3 ओवरों में दिल्ली को 39 रन चाहिए थे, और आशुतोष ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से मैच का पैमाना बदल दिया।

19वें ओवर में दिल्ली को 18 रन चाहिए थे। आशुतोष ने 19वें ओवर में छक्का और चौका लगाकर मैच को रोमांचक बना दिया। फिर 20वें ओवर की पहली गेंद पर ऋषभ पंत ने स्टंपिंग का मौका गंवा दिया। दूसरी गेंद पर मोहित शर्मा ने एक रन लिया और फिर आशुतोष स्ट्राइक पर आए। अब जीत के लिए दिल्ली को सिर्फ 5 रन चाहिए थे। आशुतोष ने आखिरी गेंद पर सीधा छक्का मारकर दिल्ली को उसकी ऐतिहासिक जीत दिला दी। आशुतोष ने 31 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर दिल्ली को रोमांचक जीत दिलाई।

लखनऊ की तूफानी बल्लेबाजी, लेकिन दिल्ली की गेंदबाजी ने पलटी मारी

लखनऊ की मजबूत शुरुआत के बावजूद, दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। मिचेल स्टार्क और कुलदीप यादव ने मध्यक्रम को जल्दी आउट किया, और लखनऊ के लोअर ऑर्डर को दबाव में ला दिया। स्टार्क ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए, जबकि कुलदीप ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए। अंत में, डेविड मिलर ने आखिरी दो गेंदों में लगातार 2 छक्के मारे और लखनऊ को 209 रन तक पहुंचाया।