IPL 2025: KKR के बल्लेबाज नही कर पाए कुछ खास कमाल

IPL 2025 में एक बार फिर साबित हो गया कि इस बार का IPL अन्प्रीडिक्टबल है । जहा कुछ टीमे लो स्कोरिंग मे भी जीत रही वही कुछ टीमे 200 से ज्यादा के स्कोर होने के बाद भी हार चुकी है । कुछ ऐसा ही मुकाबला कल पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच देखने को मिला। जिसमे पंजाब किंग्स ने 111 रन बनाकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हरा दिया। टीम ने IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया,और नंबर लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गई है | जबकि KKR अब छठे पायदान पर है।

95 रनो मे सिमटी KKR

जब KKR ने 7 ओवर में 2 विकेट पर 60 रन बना लिए थे |तब लग रहा था कि मुकाबला एक तरफा हो जाएगा और KKR पंजाब किंग्स को मात दे देगी । लेकिन युजवेंद्र चहल और मार्को येनसन ने मैच को पलट कर रख दिया है। चहल ने रहाणे, रघुवंशी, रिंकू और रमनदीप को आउट करते हुए 4 विकेट ले लिये । वहीं येनसन ने नरेन, राणा और रसेल की छुट्टी कर दी । और आखिर में आखिरी विकेट लेकर KKR को 95 रन पर समेट दिया।KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी फैंस को निराश कर दीया । 8वें ओवर में जब चहल की गेंद उनके पैड पर लगी तो अंपायर ने आउट दिया। उस समय रहाणे चाहते तो वह डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) का सहारा ले सकते थे लेकिन उन्होने एसा नहीं किया। जिसके बाद जब मैंच को रीप्ले में दिखा, तो पता चला की गेंद विकेट के बाहर जा रही थी। फैंस का मानना है कि अगर रहाणे रिव्यू लेते तो शायद मैच की तस्वीर कुछ और हो सकती थी। उन्होंने 17 गेंदों में 17 रन बनाए और रघुवंशी के साथ 55 रन की साझेदारी की, जो मैच की सबसे बड़ी पार्टनरशिप थी।हैरान कर देने वाली बात ये है ,की KKR के बल्लेबाज इतना छोटा तारगेट भी हीट नही कर पाई। रहाणे और रघुवंशी ने तो थोड़ी उम्मीद जगाई, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ ऐसे पवेलियन लौटे जैसे उन्हें आउट होने की जल्दी हो | वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और रमनदीप जैसे दमदार प्लेयर्स भी इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए । और वेंकटेश जैसे मेंहगे खिलाड़ी , जिन पर KKR ने इस सीजन 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए, वो भी इस मैंच मे फ्लॉप दिखाई दिए ।

क्या KKR कर पायेगी वापसी ?

KKR की टीम अगले मैच में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी | अब KKR के बल्लेबाजों को अपनी गलतियों से सबक लेना चाहिए। पिछले मैच में वेंकटेश जैसे मेंहगे  खिलाड़ी का फ्लॉप होना KKR के लिए चिंता का विषय बन गया है।PBKS से शिकश्त के बाद KKR को अपनी स्ट्रेटजीस पर काम करना होगा । ऐसे में अब देखना ये की क्या KKR के खिलाड़ी GT को पटकनी दे पाएंगे ?