IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर 2024 को नीलामी होगी। इस दौरान कुल 577 खिलाड़ियों की नीलामी होगी, जिन्हें आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने शॉर्टलिस्ट किया है। पहले इस ऑक्शन का समय दोपहर 1 बजे से तय था, लेकिन अब भारतीय समयानुसार यह दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। सऊदी अरब के स्थानीय समयानुसार नीलामी दोपहर 1 बजे से शुरू होगी। यह बदलाव ब्रॉडकास्टर्स की मांग पर किया गया है, जैसा कि बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया।
ऑक्शन के दोनों दिन होंगे दो सेशन
ऑक्शन के दोनों दिन यानी 24 और 25 नवंबर को दो सेशन होंगे। पहला सेशन भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा, जिसके बाद लंच होगा। दूसरा सेशन शाम 5:45 बजे से रात 10:30 बजे तक चलेगा। इन सेशन्स के दौरान 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे। इसके अलावा, हर टीम के पास पहले से ही 46 रिटेन किए गए खिलाड़ी हैं, जिससे कुल 204 स्लॉट ही उपलब्ध होंगे।
मार्की प्लेयर सेट से होगी नीलामी की शुरुआत
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की शुरुआत मार्की प्लेयर सेट से होगी, जिसमें दो अलग-अलग सेट बनाए गए हैं। पहले सेट में प्रमुख खिलाड़ियों के नाम हैं:
- जोस बटलर
- श्रेयस अय्यर
- ऋषभ पंत
- कगिसो रबाडा
- अर्शदीप सिंह
- मिचेल स्टार्क
दूसरे सेट में ये खिलाड़ी शामिल हैं:
- युजवेंद्र चहल
- लियाम लिविंगस्टोन
- डेविड मिलर
- केएल राहुल
- मोहम्मद शमी
- मोहम्मद सिराज
टीमों का बजट और खिलाड़ी चयन
इस बार, आईपीएल ऑक्शन के लिए सभी टीमों को 120 करोड़ रुपए का पर्स दिया गया है, जिसमें से कुछ पैसे टीमों ने अपने पहले से रिटेन किए गए खिलाड़ियों के लिए खर्च कर दिए हैं। ऐसे में बचे हुए पैसे के साथ टीमें नए खिलाड़ियों की खरीदारी करेंगी। मार्की प्लेयर सेट के खिलाड़ी सबसे ज्यादा डिमांड में रहेंगे, और उम्मीद की जा रही है कि टीमें इन खिलाड़ियों के लिए ज्यादा से ज्यादा राशि खर्च करेंगी।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और यह आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में होगा। इस ऑक्शन के माध्यम से सभी फ्रेंचाइजी अपने टीमों में सुधार करने और नए खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए कमर कस चुकी हैं। इस नीलामी में प्रमुख खिलाड़ी मार्की सेट से शुरू होंगे, और प्रत्येक टीम को अपने बजट के भीतर रहकर स्मार्ट खरीदारी करनी होगी।