बांग्लादेश सरकार ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्रसारण को लेकर एक बड़ा और कड़ा फैसला लिया है। सोमवार को जारी एक निर्देश में सरकार ने देश भर में IPL के प्रसारण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। यह फैसला बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम से बाहर किए जाने की प्रतिक्रिया स्वरूप लिया गया है।


