IPL 2026 Retention : IPL 2026 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। 15 नवंबर की आखिरी तारीख खत्म होते ही सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी रणनीति के हिसाब से प्रमुख खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने का फैसला किया। फैंस यह जानने को उत्सुक थे कि किस टीम ने किन चेहरों पर भरोसा दिखाया और कौन से खिलाड़ी अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के साथ बने रहे। आइए, हर टीम की रिटेंशन लिस्ट को विस्तार से समझते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई ने इस बार भी अपनी परंपरागत मजबूती को बरकरार रखते हुए एमएस धोनी और ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया है। इनके साथ शिवम दुबे, नाथन एलिस, अंशुल कंबोज, जेमी ओवर्टन और नूर अहमद जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली। रोचक बात यह रही कि CSK ने ट्रेड के जरिए संजू सैमसन को अपने स्क्वॉड में शामिल कर लिया है, जो टीम के मिडल ऑर्डर को और शक्तिशाली बनाएगा।
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली ने अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी को फिर से टीम का हिस्सा बनाए रखा। इसके अलावा करुण नायर, समीर रिजवी, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल जैसे बल्लेबाज़ों को भी रिटेन किया गया है। गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, टी नटराजन और दुष्मंता चमीरा टीम की बैकबोन बने रहेंगे। दिल्ली ने ट्रेड के जरिए नीतीश राणा को भी अपने साथ जोड़कर अनुभवी मिडल ऑर्डर को और सुदृढ़ किया है।
गुजरात टाइटंस
गुजरात की टीम ने शुभमन गिल, साई सुदर्शन और राशिद खान जैसे अपने स्टार खिलाड़ियों को सुरक्षित रखा है। इसके साथ जॉस बटलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया और वॉशिंगटन सुंदर जैसे मैच-विनर्स को भी टीम ने बरकरार रखा। गेंदबाजी विभाग में रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और इशांत शर्मा जैसे अनुभवी पेसर्स टीम के लिए मूल्यवान साबित होंगे। कुल मिलाकर GT ने एक खूब संतुलित स्क्वॉड तैयार रखा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स
KKR ने इस सीजन में अनेक अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को रिटेन किया है। वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह और सुनील नरेन टीम के मुख्य स्तंभ बने रहेंगे। अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, रोवमन पावेल और रमनदीप सिंह को भी टीम ने अपने साथ बनाए रखा। तेज गेंदबाजी में उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा टीम के लिए महत्वपूर्ण विकल्प बनेंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स
LSG ने ऋषभ पंत, मिचेल मार्श और एडन मार्करम को रिटेन कर अपनी कोर स्ट्रेंग्थ कायम रखी है। युवा खिलाड़ियों में आयुष बडोनी, हिम्मत सिंह, अर्शिन कुलकर्णी और मैथ्यू ब्रीट्जकी को भी टीम ने मौका दिया है। गेंदबाजी में आवेश खान, मोहसिन खान और एम सिद्धार्थ महत्वपूर्ण योगदान देंगे। सबसे बड़ा अपडेट यह रहा कि मोहम्मद शमी और अर्जुन तेंदुलकर ट्रेड के जरिए LSG स्क्वॉड का हिस्सा बन गए हैं।
मुंबई इंडियंस
मुंबई ने रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, बुमराह और सूर्यकुमार यादव जैसे अपने मुख्य खिलाड़ियों को रिटेन किया है। टीम में विल जैक्स, कॉर्बिन बॉश और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को भी बनाए रखा गया है। गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर टीम के लिए अहम भूमिका निभाते रहेंगे। ट्रेड में आए शरफेन रदरफोर्ड और मयंक मार्कंडे टीम को मजबूती देते दिखेंगे।
पंजाब किंग्स
PBKS ने श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह और प्रभसिमरन सिंह जैसे भरोसेमंद खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा है। ऑलराउंड विकल्पों में मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसन और अज्मतुल्लाह ओमरजाई को स्थान मिला है। लॉकी फर्ग्युसन और विजयकुमार वैशाक तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूती देते हैं, जबकि युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बराड़ टीम की स्पिन यूनिट का केंद्र बने रहेंगे।
राजस्थान रॉयल्स
RR ने यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और ध्रुव जुरेल जैसे युवा प्रतिभाओं को रिटेन कर भविष्य पर ध्यान दिया है। तेज गेंदबाजी में तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। टीम की सबसे बड़ी चर्चा-worthy बात यह रही कि ट्रेड के जरिए रवींद्र जडेजा और सैम करन स्क्वॉड में शामिल हुए हैं, जिससे टीम की ऑलराउंड क्षमता और बढ़ गई है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
RCB ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और फिल सॉल्ट जैसे बल्लेबाज़ों को रिटेन कर अपनी बैटिंग लाइनअप को स्थिर रखा है। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और नुवान तुषारा टीम की बॉलिंग यूनिट को स्थिरता देंगे। टीम में क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड और टिम डेविड जैसे ऑलराउंडरों को भी बनाए रखा गया है।
सनराइजर्स हैदराबाद
SRH ने पैट कमिंस, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जैसे मैच-टर्निंग खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखा है। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हेनरिख क्लासन पर भी भरोसा जताया गया है। गेंदबाजी में हर्षल पटेल, ब्रायडन कार्स और जयदेव उनादकट टीम की मुख्य ताकत बने रहेंगे। साथ ही टीम ने कामिंडु मेंडिस, नीतीश कुमार रेड्डी और ब्रायडन कार्स जैसे खिलाड़ियों को भी बनाए रखा है।