IPL 2026: आईपीएल 2026 की गूंज अभी से सुनाई देने लगी है। हाल ही में अबू धाबी में हुई नीलामी के बाद सभी टीमों ने अपनी रणनीतियां तैयार कर ली हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे केवल फिल्मों के ही नहीं, बल्कि क्रिकेट के बाजार के भी बेताज बादशाह हैं।
इस मिनी ऑक्शन में केकेआर ने कैमरून ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है।
कमाई का मेगा मॉडल: कैसे भरती है केकेआर की तिजोरी?
शाहरुख खान टीम बनाने के लिए जितना पैसा लुटाते हैं, उससे कहीं ज्यादा मुनाफा वे हर सीजन में कमाते हैं। उनकी कमाई के मुख्य स्रोत निम्नलिखित हैं:
BCCI का रेवेन्यू शेयर: बीसीसीआई को टीवी ब्रॉडकास्टिंग और केंद्रीय स्पॉन्सरशिप से जो अरबों की कमाई होती है, उसका एक बड़ा हिस्सा सभी फ्रेंचाइजी को मिलता है।
ब्रैंड एंडोर्समेंट: टीम की जर्सी पर दिखने वाले लोगो और विज्ञापनों से करोड़ों का राजस्व आता है।
टिकट और प्राइज मनी: घरेलू मैचों के टिकटों की बिक्री और टूर्नामेंट जीतने पर मिलने वाली इनामी राशि सीधे टीम के खाते में जाती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, केकेआर हर साल करीब 250-270 करोड़ रुपये का राजस्व जनरेट करती है। टीम के परिचालन और खिलाड़ियों पर करीब 100 करोड़ खर्च करने के बाद, फ्रेंचाइजी को लगभग 150-170 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ होता है।
शाहरुख के हिस्से में आता है कितना मुनाफा?
कोलकाता नाइट राइडर्स में शाहरुख खान के साथ जूही चावला और जय मेहता भी पार्टनर हैं। केकेआर में शाहरुख की हिस्सेदारी 55 प्रतिशत है। इस गणित के हिसाब से, एक सफल सीजन के अंत में शाहरुख खान के हाथ में व्यक्तिगत तौर पर लगभग 80 से 90 करोड़ रुपये का मुनाफा आता है।
नेटवर्थ में ऐतिहासिक उछाल
किंग खान की वित्तीय ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 12,490 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। महज एक साल पहले, 2024 में उनकी नेटवर्थ 7,300 करोड़ थी।
यानी एक साल में 5,000 करोड़ की बढ़ोतरी! इसमें फिल्मों की सफलता के साथ-साथ आईपीएल 2024 की खिताबी जीत का भी बड़ा योगदान रहा है।