IPL auction 2025 : इंदौर पर लगा 44.50 करोड़ रुपए का दांव

विपिन नीमा, इंदौर

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) नीलामी 2025 का समापन हो चुका है और हर फ्रेंचाइजी ने करोड़ों रुपए खर्च कर अपनी ड्रीम टीम तैयार कर ली है। सउदी अरब जेद्दा शहर में दो दिनों तक चले इस नीलामी में कई खिलाड़ी बिके तो वहीं कई अनसोल्ड रहे। इस नीलामी में नए और युवा खिलाडिय़ों पर विभिन्न कम्पिनयों ने जमकर हुई नोटों की बारिश की।

इस IPL ने कई खिलाड़ियों की बदली जिंदगी

इस आईपीएल ( IPL ) की नीलामी ने कई खिलाड़ियों की जिदंगी बदल डाली है। जहां तक इंदौर का सवाल है तो तीन टॉप फ्रेंचाइजी कंपनियों ने इंदौर पर लगभग 44 . 50 करोड़ रुपए दांव लगाए है। आईपीएल इस मेगा ऑक्शन में शहर के वेंकटेश अय्यर को 23 करोड़ 75 लाख रुपये की भारी भरकम कीमत पर उनकी ही पुरानी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने वापस खरीद लिया। इसी प्रकार भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज आवेश खान को 9.75 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजे) ने खरीदा है। इंदौर के ही विस्फोटक बल्लेबाज रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु (आरसीबी) ने 11 करोड़ रुपए में खरीदा है। इस तरह अगले साल 2025 में होने वाले आईपीएल में इंदौर के तीनों स्टार क्रिकेटरों पर कुल 44.50 करोड़ रुपए दावं लगाए गए है।

वेंकटेश अय्यर को लगा जेटपॉट

आईपीएल मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को 23 करोड़ 75 लाख रुपये की भारी भरकम कीमत पर उनकी ही पुरानी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने वापस खरीद लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स भी लगातार इस युवा ऑलराउंडर के पीछे पड़ी हुई थी इसलिए उनकी बोली इतनी आगे चली गई। वेंकटेश को लेकर दो कम्पनियों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच जोरदार बोलिया लगती रही। प्राइप मनी तीन बार ऊपर नीचे हुई । आखिरकार केकेआर ने वेंकटेश को अपनी टीम में ले लिया। 23.75 करोड़ के साथ अय्यर के हाथ बड़ा जैकपॉट लग गया। वेंकटेश अय्यर का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। इस तरह अय्यर को 11 गुना ज्यादा रकम मिल गई। 29 वर्षीय अय्यर ने अपने पहले सीजन यानी साल 2021 में 10 मैच खेले, जिसमें 350 से ज्यादा रन बनाए। टीम को फाइनल तक पहुंचाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई, लेकिन यूएई में हुए सीजन में केकेआर को चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताबी मुकाबले में हरा दिया। चार सीजन में कुल मिलाकर 51 मैच में वेंकटेश अय्यर ने 137.13 स्ट्राइक रेट और तीन विकेट से 1326 रन बनाए हैं। अय्यर आईपीएल 2024 फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद पर केकेआर की जीत के हीरो थे। 114 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने नाबाद 52 रन बनाए थे।

आवेश खान – चमक उठी किस्मत

वेंकटेश अय्यर के बाद इंदौर के ही तेज गेंदबाज आवेश खान पर भी दौलत की अच्छी बारिश हुई है। उनकी भी किस्मत जमकर चमकी । 2025 की नीलामी में भारतीय टीम के इस स्टार तेज गेंदबाज को 9.75 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजे) ने खरीदा है। आवेश ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये तय किया हुआ था। आवेश इससे पहले राजस्थान रॉयल्स (आरआर ) के लिए खेल रहे थे, लेकिन टीम ने 2025 के लिए उन्हें रिटेन नहीं किया था। घरेलू क्रिकेट में आवेश लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे है। उन्हें इसी का प्रतिफल मिला है। पूर्व के आईपीएल सीजन में आवेश लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स (डीसी ) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी ) के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच साल 2017 में खेला था। अब तक उन्होंने 63 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 26.67 की औसत और 8.87 की इकॉनमी रेट से 74 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उनके नाम 1 बार 4 विकेट हॉल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/24 का रहा है। प

पाटीदार की खुलकर लगी लॉटरी

टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाज रजत पाटीदार की जोरदार लॉटरी खुली है। 2025 में होने वाले आईपीएल नीलामी शुरु होने से पहले ही आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें रिटेन कर लिया था। पाटीदार विस्फोटक बैटर हैं और कई मौकों पर कमाल दिखा चुके हैं. पाटीदार को सैलरी के रूप में 11 करोड़ रुपए मिले है। रजत पाटीदार का आईपीएल करियर दिलचस्प रहा है. उन्होंने 2021 के सीजन से डेब्यू किया था. पाटीदार को 2021 में 20 लाख रुपए मिलते थे. लेकिन अब 11 करोड़ रुपए मिले है। रजत ने आईपीएल में अभी तक 27 मैच खेले हैं. इस दौरान 799 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. पाटीदार का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 112 रन रहा है। वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए आईपीएल खेलने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। रजत पाटीदार ने अपने आईपीएल करियर में 51 चौके और 54 छक्के लगाए हैं।