IPL Auction : अय्यर के बाद इंदौर के ही आवेश ख़ान पर हुई पैसों की बारिश, लखनऊ ने 9 करोड़ 75 लाख देकर अपनी टीम में किया शामिल

IPL Auction : सऊदी अरब के जेद्दाह में आयोजित आईपीएल मेगा ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया। इस नीलामी में दो भारतीय क्रिकेटर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने।

ऋषभ पंत: सबसे महंगे खिलाड़ी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बोली लगाकर खरीदा। इस डील ने उन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया।

श्रेयस अय्यर: दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी

पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर पर पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई। यह राशि उन्हें इस नीलामी का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बनाती है।

वेंकटेश अय्यर की चौंकाने वाली बोली

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वेंकटेश अय्यर को लेकर जबरदस्त होड़ देखने को मिली। आखिरकार केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये देकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। पिछले आईपीएल फाइनल में वेंकटेश ने हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतक बनाकर टीम को खिताबी जीत दिलाई थी।

आवेश खान पर भी जमकर बरसे पैसे

इंदौर के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को राजस्थान रॉयल्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा। आवेश का प्रदर्शन पिछले सीजन में शानदार रहा था, जिससे उन्होंने यह बड़ी डील हासिल की।

नीलामी के मुख्य आंकड़े

  • ऋषभ पंत: 27 करोड़ (लखनऊ सुपर जायंट्स)
  • श्रेयस अय्यर: 26.75 करोड़ (पंजाब किंग्स)
  • वेंकटेश अय्यर: 23.75 करोड़ (कोलकाता नाइट राइडर्स)
  • आवेश खान: 9.75 करोड़ (राजस्थान रॉयल्स)