IPL सेंसेशन Vaibhav Suryavanshi हुए डक ऑउट, कोच राहुल द्रविड़ का टूटा दिल

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के फैंस मे खुशी कि लहर है। क्युकी मुंबई इंडियंस ने अपनी शानदार फॉर्म में वापसी कर ली है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के फैस मे उदासी छा गई है। RR के लिए IPL 2025 का सफर अब समाप्त हो गया है। कल RR के लिए करो या मरो मुकाबला था।लेकिन इस मुकाबले मे भी RR को शिकस्त का सामना करना पड़ा।MI ने RR को 218 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन टीम सिर्फ 117 रन पर सिमट कर रह गयी और टीम को100 रनों के बड़े आकड़े से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के राजस्थान रॉयल्स की इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की चैम्पियंस ट्रॉफी का सपना, सपना ही रह गया। इस से पहले चेन्नई सुपर किंग्स CSK प्लेऑफ से बाहर हो गयी थी।इन्ही सबके बीच सबकी निगाहें14 वर्षीय युवा सेंसेशन वैभव सूर्यवंशी पर टिकी थीं, जिन्होंने 3 दिन पहले ही शानदार सेंचुरी लगाई थी। लेकिन इस मुकाबले में उनका परफॉरमेंस फ्लॉप दिखाई दिया।जिसके चलते IPL के इतिहास मे वो सबसे कम उम्र में डक यानी शून्य पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

5 बार चैंपियन टीम रही MI कि बो चुकी है वापसी 

IPL 2025 की शुरुआत में मुंबई इंडियंस कुछ खास कमाल नहीं कर पायी थी। हालांकि MI ने अब फॉर्म पर वापसी कर ली है। शुरुआती 5 मैच हारने और केवल 1 मैंच जीतने के बाद अब टीम ने लगातार 6 मुकाबले जीत लिए हैं। MI के वापस फॉर्म में आने की वजह जसप्रीत बुमराह को बताया जा रहा है आपको बता दे की शुरुआती मैच में वो चोट लगने की वजह से 4 मैच नहीं खेल पाए थे। टीम के स्टार गेंदबाज बुमराह की वापसी के बाद टीम ने 7 में से 6 मैच जीते थे।बता दे की 2017 में भी MI ने ऐसी ही जीत की लय बनाई थी और लगातार 6 मैच जीते थे।उस समय टीम ने चैंपियनस ट्रॉफी अपने नाम कि थी। MI लगातार बाकि टीमों की चिंता बड़ा दी है।

RR नही भेद पाई 216 रनो का लक्ष्य 

पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने दमदार प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा और रेयान रिकल्टन ने 116 रनो कि साझेदारी की। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने अंत में तेजी से रन बटोरे।RR कि पारी कि शुरुआत ही खराब हुयी थी। MI  के दीपक चाह ने अपनी शानदार बोलिंग स्किल्स दिखते हुए पहले ही ओवर में वैभव को आउट कर दिया। बता दे कि वैभव जीरो रन से आउट हुए है जिससे टीम को बड़ा लॉस हुआ है।आख़िर में जोफ्रा आर्चर ने 30 रन कि पारी खेलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया ,लेकिन फिर भी 216 रनो का लक्ष्य भेदने में असमर्थ रहे। ये बाकी टीमों के लिए चेतावनी हो सकती है क्युकी पांच बार कि चैंपियन टीम कि अब वापसी हो चुकी है।