अब मप्र में लेडी IPS Anu को पिता के नाम पर किया ट्रोल

स्वतंत्र समय, भोपाल

मप्र कैडर की ट्रेनी आईपीएस अनु ( IPS Anu ) बेनीवाल को भी उनके पिता के नाम पर ट्रोल किया जा रहा है। महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर फर्जी मेडिकल और कास्ट सर्टिफिकेट दिखाकर यूपीएससी में रैंक हासिल करने को लेकर सुर्खियों में हैं। अब सोशल मीडिया पर आईपीएस संजय बेनीवाल को अनु का पिता बताकर ट्रोल किया जा रहा है। ईडब्ल्यूएस का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर नौकरी पाने का आरोप भी लग रहा है।

IPS Anu ने खनन माफिया पर नकेल कसी

आईपीएस अनु बेनीवाल से फोन पर बात की तो पता चला कि उनके पिता का नाम भी संजय बेनीवाल है। वे पेशे से किसान हैं। ये इत्तेफाक ही है कि आईपीएस संजय बेनीवाल और अनु के पिता का नाम एक ही है। दोनों के बीच खून का कोई रिश्ता नहीं है। अनु बेनीवाल ने ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के गलत इस्तेमाल की बात को भी खारिज किया है। उन्होंने मामले की शिकायत ग्वालियर साइबर सेल में भी की है। अनु बेनीवाल ग्वालियर के बिजौली थाने में बतौर एसएचओ पदस्थ थीं। इस दौरान उन्होंने खनन माफिया पर नकेल कसी। फिलहाल, हैदराबाद में ट्रेनिंग पर हैं। 30 अगस्त 2024 को ट्रेनिंग पूरी कर ग्वालियर में ही पदस्थ होकर आएंगी।

आरोप-आईपीएस अधिकारी की बेटी, फर्जी सर्टिफिकेट लगाया

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट और यूपीएससी 2022 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की सूची साझा की गई है। इस लिस्ट में अनु बेनीवाल के पिता का नाम संजय बेनीवाल लिखा है। आरोप लगाया गया है कि आईपीएस अधिकारी की बेटी होने के बावजूद अनु बेनीवाल ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोटे का लाभ उठाकर यूपीएससी एग्जाम दिया।