स्वतंत्र समय, भोपाल
मप्र में सरकार नए सिरे से अफसरों की तैनाती कर रही है। अभी हाल ही में आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं। अब आईएएस अफसरों के तबादलों के बाद आईपीएस अफसरों के तबादलों की तैयारी तेजी से चल रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जापान से वापस आने के बाद अब आईपीएस अफसरों के तबादला आदेश जारी होने की संभावना बढ़ गई है।
आधा दर्जन से अधिक आईपीएस के होंगे transfers
बताया जा रहा है कि आईपीएस अफसरों की पहली तबादला ( transfers ) सूची में आधा दर्जन से अधिक जिलों के एसपी बदले जाएंगे। वहीं जिलों में पदस्थ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के भी तबादले किए जाएंगे। गौरतलब है कि प्रशासनिक और पुलिस विभाग के मुखिया की पदस्थापना के बाद सरकार अब नए सिरे से आईएएस और आईपीएस अफसरों की जमावट कर रही है। इस क्रम में अभी तक सबसे अधिक आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं। अब सरकार आईपीएस अफसरों के तबादले करेगी। सूत्रों का कहना है कि पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति के बाद आईपीएस अफसरों की नए सिरे से पदस्थापना की जाएगी। बताया जाता है कि आगामी सालों में प्रशासनिक व्यवस्था को दुरूस्त करने के मद्देनजर आईपीएस अफसरों को उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर जिलों की कमान सौंपी जाएगी।
मकवाना की पहली बड़ी तबादला सर्जरी
सूत्रों का कहना है कि पुलिस महानिदेशक बनने के बाद कैलाश मकवाना ने आईपीएस अफसरों की कार्यप्रणाली का आकलन करवाया है। इसलिए अब उनकी मंशानुसार अफसरों को पदस्थापना दी जाएगी। कैलाश मकवाना के डीजीपी बनने के बाद आईपीएस अफसरों की पहली बड़ी तबादला सर्जरी होगी, जिसमें उनके अनुसार कुछ जिलों में पुलिस अधीक्षकों को पदस्थ किया जा सकता है। पुलिस मुख्यालय में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस अधीक्षकों को बदलने की सुगबुगाहट चल रही है। तबादले में पुलिस मुख्यालय सहित रेंज और जिले में पदस्थ आईपीएस प्रभावित होंगे। सूत्रों की मानी जाए तो आधा दर्जन से ज्यादा जिलों के पुलिस अधीक्षक प्रभावित हो सकते हैं। जिसमें 2019 बैच के दो आईपीएस अफसरों को जिलों में भेजा जा सकता है। अभी इस बैच के अफसर भोपाल और इंदौर में डिप्टी कमिश्नर के पद पर पदस्थ हैं। जबकि एक अफसर राजभवन में पदस्थ हैं। इनमें से दो अफसरों को जिले में भेजा सकता है। इनके अलावा विंध्य और नर्मदापुरम संभाग के कुछ जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदला जा सकता है।