मध्य पूर्व में हालात बेहद गंभीर हो चुके हैं। ताजा घटनाक्रम में ईरान ने कतर और इराक में मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए मिसाइल हमले किए हैं। जानकारी के अनुसार, कतर की राजधानी दोहा में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दी हैं, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को तुरंत सक्रिय कर दिया गया।
राजधानी में एयर डिफेंस सिस्टम को अलर्ट मोड में डालते हुए ईरानी मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि ईरान ने कतर में 9 मिसाइलें दागी हैं, जिनका सीधा निशाना अमेरिकी सैन्य अड्डे थे।
कतर का एयरस्पेस अस्थायी रूप से बंद, विमानों का रूट बदला गया
ईरान की ओर से मिल रही धमकियों को गंभीरता से लेते हुए कतर ने पहले ही अपने एयरस्पेस को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था। इसी कारण एक नई NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी की गई और दोहा की ओर आने वाली कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट कर दिया गया। लंदन से दोहा की ओर रवाना एक विमान को भी सुरक्षा कारणों से दूसरी दिशा में भेज दिया गया। कतर सरकार ने इस कदम को नागरिकों और विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए आवश्यक बताया है।
इराक में भी ईरानी मिसाइल इंटरसेप्ट, बहरीन और कुवैत में हाई अलर्ट
ईरान के इस हमले की आंच सिर्फ कतर तक सीमित नहीं रही। इराक में भी एक बैलिस्टिक मिसाइल को इंटरसेप्ट किया गया है। वहीं कुवैत और बहरीन ने भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया है। ईरान की इस आक्रामक कार्रवाई के बाद बहरीन में ब्लैकआउट कर दिया गया है और लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है। बहरीन में भी कई धमाकों की आवाजें सुनाई दी हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल है।
इस पूरे घटनाक्रम के पीछे हाल ही में अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाए जाने की घटना मानी जा रही है। उस हमले के बाद ईरानी राष्ट्रपति ने अमेरिका को “मुंहतोड़ जवाब” देने की चेतावनी दी थी और अब उसने अपने बयान को कार्रवाई में बदल दिया है। अमेरिका, चीन और ब्रिटेन जैसे बड़े देश पहले ही अपने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दे चुके थे, जो अब और भी ज़रूरी लगने लगा है।