IRCTC Free Service : कृपया सभी यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे की इन गलतियों पर यात्रियों को कुछ इस तरह मिलता है फ्री खाना

IRCTC Free Service :  भारतीय रेलवे में यात्रियों की सुविधा के लिए उन्हें यात्रा भोजन परोसा जाता है। हालांकि यह भोजन आपको मुफ्त में नहीं मिलता। इसके लिए आपको टिकट करते समय ही देना होगा। लेकिन अगर हम आपको बताये कि भारतीय रेलवे आपको ये खाना फ्री में देगी तो शायद आप विश्वास नहीं करेंगे।

मगर ये बात बिलकुल सच है भारतीय रेलवे विशेष स्थतियों में आपको खाना मुफ्त में देगा। जी हां, यदि कई बार ट्रेनों में आई खराबी, मौसम आदि कई कारणों से ट्रेनें अक्सर लेट होती रहती है।

IRCTC Free Service

IRCTC Free Service का ऐसे उठाएं फायदा

कई बार घंटों लेट हो चुकी ट्रेन का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है। भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा कुछ विशेष ट्रैन चलाई जाती है जैसे राजधानी, शताब्दी या दुरंतो ट्रेनों में यात्रा के दौरान ट्रेने 2 घंटे से अधिक देरी से चलती हैं तो रेलवे यात्रियों को मुफ्त में भोजन प्रदान करेगी।

Also Read : MP Tourism : मंदिरों और कुंडों की वजह से लोकप्रिय है प्रदेश का ये शहर, आसपास है ये खूबसूरत पर्यटक स्थल

हालांकि ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपने टिकट एसी या नॉन एसी, उसी हिसाब से आपको ये सुविधा दी जायेगी। गौरतलब है, ये सभी ऐसी ट्रेनें हैं, जो हमेशा समय पर डेस्टिनेशन पर पहुंचती हैं। इनके लेट होने की संभावना भी बहुत कम होती है। अगर आपकी ट्रेन तीन घंटे से ज्यादा लेट है तो आप टिकट कैंसल कराकर पूरा पैसा रिफंड में ले सकते हैं।

IRCTC Free Service

तो अगली बार (Indian Railway) आप जब भी इन प्रीमियम ट्रेनों में यात्रा करें, तो इस नियम को जरूर याद रखें। ट्रेन दो घंटे से ज्‍यादा लेट हो, तो भारतीय रेल ग्राहक ऑनलाइन भोजन ऑर्डर करने के लिए व्हाट्सएप का उपयोग कर फ्री मील मंगवा सकते है और अपनी फ्री मील का आनंद उठा सकते है।