महाविद्यालय में मिली अनियमितताएं, जन भागीदारी और रूसा के फंड का नहीं मिला उचित ब्यौरा

स्वतंत्र समय, बीना

बीना विधायक निर्मला सप्रे का विभागों में औचक निरीक्षण का तूफानी दौरा आज भी जारी है विधायक निर्णय सप्रे अचानक ही किसी भी विभाग में जाकर निरीक्षण करने पहुंच जाती हैं जिससे वहां अधिकारियों में हडक़ंप मच जाता है गौरतलब है कि स्थानीय विधायक एडवोकेट निर्मला सप्रे लगातार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न शासकीय संस्थानों का निरीक्षण इन दिनों कर रही हैं। पूर्व में कृषि मंडी शासकीय चिकित्सालय, नगरपालिका आदि का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने शासकीय पीजी कॉलेज का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विधायक द्वारा कॉलेज प्रबंधन की जनभागीदारी फंड एवं रूसा फंड की जानकारी मांगी जिसका उचित ब्यौरा प्रबंधन नहीं दे पाया। बीते दिनों महाविद्यालय में आयोजित ब्लॉक स्तरीय बैठक में विधायक को न बुलाने का कारण उन्होंने प्राचार्य से पूछा जिसके संबंध में प्राचार्य द्वारा कोई उचित कारण नहीं दिया गया। कॉलेज के विभिन्न रिकॉर्ड शिक्षक उपस्थिति, स्थाई कर्मचारी, जनभागीदारी से नियुक्त कर्मचारियों का रिकॉर्ड, स्टॉक पंजी आदि भी देखे किंतु कोई भी रिकॉर्ड सही तरीके से संधारित
नहीं पाया गया।

विधायक ने दिया आश्वासन

विधायक निर्मला सप्रे ने नवीन निर्माणाधीन कॉलेज भवन का निरीक्षण कर उसकी। गुणवत्ता को देखा व कॉलेज परिसर में भ्रमण के दौरान कॉलेज के वातावरण, स्वच्छता व सौंदर्यकरण में कमी पाई गई। दीवारों में दरारें व सीलन पाई गई।विधायक ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं से भी चर्चा की जिसमें उन्होंने शैक्षणिक स्तर के साथ कॉलेज में प्राप्त होने क्ववाली आवश्यक सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।
उन्होंने शिक्षक व छात्र-छात्राओं के बीच गरिमामयी व शालीन समन्वय बना रहे इसके बारे में भी समझाइश दी। शासकीय पीजी कॉलेज के पुस्तकालय में फिजिकल एजुकेशन की पुस्तकें उपलब्ध कराने के निर्देश भी प्रबंधन को दिए गए उन्होंने स्टॉफ व बच्चों को आश्वासन दिया कि आपकी हर प्रकार से मदद करूंगी और बीना में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में किसी बच्चे को कोई परेशानी न आए इस संबंध में प्रयास करूंगी। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद रहे।