क्या आधार कार्ड पर सिग्नेचर जरूरी है? बिना सिग्नेचर के होता है इनवैलिड? जान लें UIDAI के नियम

आधार कार्ड (Aadhar Card) आज की जरूरत के लिए सबसे ज्यादा अहम डॉक्यूमेंट में से एक बन गया है। सरकार ने इसको उन अहम डाक्यूमेंट्स में गिना हुआ है और जोड़ हुआ है जिनके बगैर सरकार से जुड़ी कोई भी सुविधाएं मिलना बेहद मुश्किल है। आज के जमाने में आधार कार्ड की जरूरत हर चीज के लिए पड़ती है। फिर चाहे वह बैंक खाता हो या लोन लेना हो या फिर कुछ और सब चीज में आधार कार्ड की जरूरत बहुत ज्यादा जरूरी है।

जब भी हम किसी किसी जरूरी काम के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो हमें ऑनलाइन साइन करने की जरूरत पड़ती है. ऐसे में कई बार लोगों के लिए ई-साइन करना एक बड़ी चुनौती बन जाता है. आधार का सबसे बड़ा फायदा है कि आधार ई-साइन का फायदा देता है. ये आपको डॉक्यूमेंट्स वर्चुअली साइन करने का मौका देता है. आधार e-Signature क्रिप्टोग्राफिकली डिजाइन किया किया गया है जिसमें फ्रॉड होने का जोखिम न के बराबर है.

Also Read – Small Business Idea: ये रहा शानदार बिजनेस आइडिया, ऑल टाइम डिमांड में रहने वाली फसल लगाकर पाएं तीगुना फायदा

आधार कार्ड में डिजिटल सिग्नेचर करना बहुत जरूरी है. क्योंकि बिना सिग्नेचर के आधार कार्ड ऑफिशियल यूज हेतु उपयोगी नहीं होगा. इसीलिए पहले अपने आधार कार्ड में डिजिटल सिग्नेचर जरूर वेरीफाई करें. यह सिग्नेचर पूर्ण रूप से वैलिड माना जाएगा. आधार कार्ड को डिजिटल सिग्नेचर UIDAI द्वारा मान्य है.

अगर आपके आधार कार्ड पर ”?” का साइन है तो इसका मतलब है कि आपके डिजिटल आधार कार्ड को मैनुअल तरीके से वैलिडेट करना होगा. आपके डिजिटल आधार कार्ड पर हस्ताक्षर है या नहीं यह देखने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट से आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी डाउनलोड करना होगा. उसके बाद आप पासवर्ड के साथ अपनी फाइल को खोलें. अब आधार कार्ड में दर्ज विवरण में वैलिडिटी स्पेस को देखना होगा.