‘सोशल मीडिया की क्वीन निकली ये तो…’, इंटरनेट पर महिला ने लगाई आग! साड़ी पहनकर किया धमाकेदार डांस

Ek Number Tujhi Kambar Song: आजकल सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। कभी कोई गाना, कभी कोई डायलॉग तो कभी जबरदस्त डांस मूव्स। लोग इन पर रील्स बनाकर जमकर लाइमलाइट बटोरते हैं। ऐसे में अब एक और वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस बार एक लड़की ने मराठी गाने ‘एक नंबर तुझी कंबर’ पर ऐसा शानदार डांस किया कि लोग देखते ही रह गए।

सोशल मीडिया ने लोगों की दुनिया ही बदल दी है। आज की पीढ़ी इसमें पूरी तरह रम चुकी है। लहान बच्चे हों या बड़े, हर कोई सोशल मीडिया का हिस्सा बन चुका है। इसमें मिलने वाली पॉपुलैरिटी और पैसे दोनों ने कई नए टैलेंट को पहचान दिलाई है।

View this post on Instagram

 

A post shared by Gayatri Korpe (@official_gayatri_korpe)

वीडियो में क्या है खास?
इस वायरल वीडियो में एक लड़की लाल रंग की साड़ी पहनकर, बेहद खूबसूरती से ‘एक नंबर तुझी कंबर’ गाने पर डांस कर रही है। उसके एक्सप्रेशन्स और मूव्स इतने शानदार हैं कि देखने वालों को वो एक पल के लिए भी नजरें हटाने नहीं दे रही। नेटीजंस (ऑनलाइन दर्शक) उसके डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर छाया वीडियो
यह धमाकेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर @official_gayatri_korpe नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस पर अब तक 30 लाख से ज्यादा व्यूज़ और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट्स में लोग खुलकर तारीफ कर रहे हैं –
‘खूब सुंदर नाचते हो।’
‘क्या बात है! दिल खुश हो गया।’
‘मस्त केलास ताई डान्स!’
अगर आपने अभी तक ये वीडियो नहीं देखा, तो समझिए कुछ मिस कर रहे हैं! सोशल मीडिया पर छाया ये डांस अब लाखों दिलों पर राज कर रहा है।