स्वतंत्र समय, पटना
बिहार के पटना में गुरुवार को अटल जयंती समारोह में महात्मा गांधी के भजन ( Bhajan ) रघुपति राघव राज राम…को लेकर हंगामा हो गया। भजन गायिका देवी को माफी मांगनी पड़ी। जय श्रीराम के नारे लगाने पड़े, तब जाकर मामला शांत हुआ और कार्यक्रम दोबारा शुरू हुआ। उधर, इस घटना पर आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि गांधी जी का भजन गाया तो नीतीश कुमार के भाजपाई साथियों ने हंगामा कर दिया। ओछी समझ के लोगों की भावनाएं आहत हो गईं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने 25 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में ‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम आयोजित किया था।
ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम Bhajan गाया, तो लोग नाराज हो गए
गायिका देवी को कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था। कार्यक्रम में देवी ने भारत माता की जय और अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे के नारे लगाए। इसके बाद उन्होंने जब रघुपति राघव राजा राम भजन ( Bhajan ) गुनगुनाना शुरू किया। देवी ने जब भजन की लाइन ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’गाया तो सभागार में मौजूद करीब 60-70 युवा कार्यकर्ता नाराज हो गए। इसके बाद सभी अपने स्थान पर खड़े होकर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने लगे। तो देवी ने कहा-भगवान हम सभी के हैं। अगर आपके दिल को ठेस लगी है, तो मैं सॉरी कहती हूं। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, डॉ. सीपी ठाकुर, शाहनवाज हुसैन, दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर, भाजपा नेता संजय पासवान आदि मौजूद थे।