भोपाल के बिल्डर राजेश शर्मा पर IT विभाग का शिकंजा, 200 करोड़ की संपत्तियां अटैच

Rajesh Sharma 24 properties attached IT Department : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चर्चित बिल्डर और धनकुबेर राजेश शर्मा के खिलाफ आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। हाल ही में उनके खिलाफ मारे गए छापों के बाद आयकर विभाग ने राजेश शर्मा और उनकी पत्नी राधिका शर्मा की 24 संपत्तियों को अटैच कर लिया है। इन संपत्तियों का बाजार मूल्य करीब 200 करोड़ रुपये आंका गया है।

24 संपत्तियों पर कार्रवाई, कोई लेनदेन नहीं होगा संभव

आयकर विभाग ने राजेश शर्मा के नाम पर 8 संपत्तियां और उनकी पत्नी राधिका शर्मा के नाम पर 16 संपत्तियां अटैच की हैं। इन संपत्तियों को बेनामी संपत्ति अधिनियम के तहत जांच के दायरे में लाया गया है। जांच पूरी होने तक इन संपत्तियों का कोई लेनदेन संभव नहीं होगा। इसका मतलब है कि इन संपत्तियों को न तो खरीदा जा सकता है और न ही बेचा जा सकता है।

आईएएस अधिकारी से नजदीकी संबंधों के जरिए अर्जित की संपत्तियां?

सूत्रों के अनुसार, राजेश शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने मध्य प्रदेश के एक पूर्व आईएएस अधिकारी से नजदीकी संबंधों का फायदा उठाकर रसूख की दम पर ये संपत्तियां अर्जित की हैं। अटैच की गई संपत्तियां भोपाल के सेंट्रल पार्क और अन्य पॉश इलाकों में स्थित हैं। इनमें जमीन, प्लॉट, फ्लैट्स और बिल्डिंग शामिल हैं।

संपत्तियों की बाजार कीमत 200 करोड़ रुपये

आयकर विभाग के अनुसार, अटैच की गई संपत्तियों की गाइडलाइन के अनुसार कीमत करीब 40 करोड़ रुपये है, लेकिन बाजार मूल्य 200 करोड़ रुपये से अधिक बताया जा रहा है। अब इन संपत्तियों पर बेनामी संपत्ति अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

छापों में मिली करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्तियां

हाल ही में आयकर विभाग ने त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश शर्मा और उनके सहयोगियों के भोपाल, इंदौर और अन्य जगहों पर ठिकानों पर छापेमारी की थी। इन छापों में करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्तियां मिलने का खुलासा हुआ। प्रारंभिक जांच के बाद जिन 24 संपत्तियों का खुलासा हुआ, उन्हें अब आयकर विभाग ने अटैच कर लिया है।