इंदौर संभाग के खरगोन जिले में बमनाला की सांदीपनि स्कूल में शनिवार को आदि सेवा पर्व के अंतर्गत आदि कर्मयोगी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए की गई, जो उपचार के अभाव में परेशान रहते थे। शिविर में मरीजों की सभी जरूरी जांच और परामर्श एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराए गए।
विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने की निःशुल्क जांच
शिविर में इंदौर के जाने-माने विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की जांच की और आवश्यक उपचार एवं परामर्श दिया। विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के लिए जनरल मेडिसिन, चर्म रोग, न्यूरो सर्जरी, किडनी रोग, हड्डी रोग, पीडियाट्रिक सर्जरी, नेत्र रोग, नाक- कान-गला, कार्डियो, कैंसर और दंत रोग विशेषज्ञ मौजूद थे। साथ ही आयुष विभाग, फिजियोथैरेपी, सोनोग्राफी और ऑडियोमेट्री जैसी जांच सेवाएँ भी उपलब्ध कराई गईं।

चंदन को मिली नई जिंदगी
भीकनगांव तहसील के ग्राम कालभरड़ का एक वर्षीय बालक चंदन, जो जन्म से सुन और बोल नहीं पा रहा था, अब जीवन की नई शुरुआत कर पाएगा। स्वास्थ्य शिविर में उसकी जांच के बाद मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के तहत कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी के लिए 6.50 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई।
कुष्ठ रोगियों का विशेष उपचार
स्वास्थ्य शिविर में पीओडी कैंप के माध्यम से कुष्ठ रोगियों की समय पर जांच की गई और तत्काल उपचार प्रारंभ किया गया। रोगियों को नियमित जल-तेल उपचार अपनाने की सलाह दी गई और घर पर देखभाल के लिए ट्यूब दवाइयाँ व सेल्फ-केयर किट वितरित की गईं।

शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों का पंजीकरण
बमनाला में आयोजित शिविर में कुल 8946 मरीजों का पंजीकरण किया गया। कलेक्टर भव्या मित्तल ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” को समर्पित है। शिविर में डेंटल, कैंसर और गंभीर शिशु रोग जैसे मामलों की पहचान कर नि:शुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी।
महिलाओं और बालिकाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान
कलेक्टर ने कहा कि महिला और बालिकाओं का स्वास्थ्य सुनिश्चित करना परिवार और समाज की मजबूती के लिए जरूरी है। उन्होंने बालिकाओं की सही उम्र में शादी करने का संदेश दिया ताकि मातृत्व संबंधी जोखिम कम हों और लाड़ली लक्ष्मी, जननी सुरक्षा जैसी योजनाओं का लाभ सही समय पर मिल सके।
बच्चों और स्थानीय लोगों ने दी सक्रिय भागीदारी
सांदीपनि स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शिविर में पूछताछ केंद्र और दवा वितरण में सक्रिय भाग लिया। इस अवसर पर भीकनगांव विधायक झुमा सोलंकी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा अंतर्गत पूरे प्रदेश में ऐसे शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि साल में दो बार ऐसे शिविर आयोजित होने चाहिए ताकि लोग स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ ले सकें।

प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों का निरीक्षण
कलेक्टर और अन्य जनप्रतिनिधियों ने गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सोनोग्राफी कक्ष का निरीक्षण किया। शिविर में दवा वितरण और पंजीयन काउंटर का भी जायजा लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एमएस सिसोदिया और सिविल सर्जन राजकुमारी देवड़ा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।